Entertainment
oi-Ankur Sharma
Satish
Shah:
एक्टर
सतीश
शाह
ने
74
वर्ष
की
उम्र
में
दुनिया
को
अलविदा
कह
दिया,
उनके
निधन
से
पूरा
बॉलीवुड
और
टीवी
जगत
शोक
में
डूबा
हुआ
है,
किसी
को
यकीन
ही
नहीं
हो
रहा
कि
लोगों
को
हंसाने
वाले
सतीश
शाह
अब
हमारे
बीच
में
नहीं
रहे।
हिंदी
फिल्मों
और
टीवी
सीरयल्स
में
यादगार
रोल
निभाने
वाले
सतीश
शाह
ने
मशहूर
अभिनेता
सलमान
खान
की
दो
माइलस्टोन
फिल्म
में
उनके
साथ
काम
किया
था,
जिसे
लोग
कभी
नहीं
भूल
सकते
हैं।
जी
हां,
आपने
सही
समझा,
हम
यहां
बात
कर
रहे
हैं
मेगा
हिट
फिल्म
‘हम
आपके
हैं
कौन’
और
‘हम
साथ-साथ
है’
की।
राजश्री
बैनर
की
फिल्म
‘हम
आपके
हैं
कौन’
में
तो
सतीश
शाह
ने
डॉक्टर
का
रोल
प्ले
किया
था,
जिसे
शायरी
का
शौक
था।

सतीश
शाह
ने
फिल्म
में
इस
खुशनुमा
रोल
को
इस
शिद्दत
से
निभाया
कि
वो
किरदार
ही
ऐतिहासिक
हो
गया।
आज
भी
उनकी
बोली
शायरियां
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
होती
रहती
हैं।
यहां
पेश
है
उस
फिल्म
की
मशहूर
शायरियां
जिसने
फिल्म
की
सक्सेस
में
अहम
रोल
प्ले
किया
था
और
जिसे
पर्दे
पर
अल्फाज
सतीश
शाह
ने
दिए
थे।
‘काटे
नहीं
कटते
लम्हे
इंतजार
के’
(Satish
Shah)
-
काटे
नहीं
कटते
लम्हे
इंतजार
के,
नजरे
बिछाए
बैठे
हैं
रास्ते
पर
यार
के,
दिल
ने
कहा
देखे
जो
जलवे
हुस्न
आर
के
लाया
है
उन्हें
कौन
फलक
से
उतार
के
(
सतीश
शाह
द्वारा) -
जिंदगी
की
चाहत
है
ये
कभी
झुकती
नहीं…
सांसें
रुक
जाती
है
मगर
जिंदगी
रुकती
नहीं…
(
सतीश
शाह
द्वारा) -
तस्वीर
हो
गया
हूं
तस्वीर
देखकर,
रूखें
लुटी
हैं
यार
की
तकदीर
देखकर
….(
सतीश
शाह
द्वारा)
सलमान
खान
ने
की
इमोशनल
पोस्ट
(Satish
Shah)
आपको
बता
दें
कि
सलमान
खान
ने
दिग्गज
अभिनेता
सतीश
शाह
के
निधन
पर
गहरा
दुख
व्यक्त
किया।
उन्होंने
सतीश
शाह
को
एक
ऐसे
व्यक्ति
के
रूप
में
याद
किया,
जिन्होंने
जिंदगी
को
बड़े
जोश
और
जुनून
के
साथ
जिया।
सलमान
ने
सोशल
मीडिया
पर
एक
भावुक
पोस्ट
लिखी
है,
जिसमें
उन्होंने
कहा
है
कि
‘
आपको
तब
से
जानता
हूं
जब
मैं
15
साल
का
था…
आपने
जिंदगी
को
राजाओं
की
तरह
जिया…
आपकी
आत्मा
को
शांति
मिले।
सतीश
जी,
आपकी
कमी
खलेगी।’
सलमान
ने
फिल्म
‘जुड़वा’
की
तस्वीर
शेयर
की
सलमान
खान
ने
सतीश
शाह
के
साथ
अपनी
फिल्म
‘जुड़वा’
के
एक
सीन
की
तस्वीर
भी
शेयर
की
है।
आपको
बता
दें
कि
सलमान
और
सतीश
शाह
ने
‘हम
आपके
हैं
कौन’,
‘हम
साथ
साथ
हैं’
के
अलावा
‘हर
दिल
जो
प्यार
करेगा’
और
‘मुझसे
शादी
करोगी’
जैसी
कई
फिल्मों
में
साथ
काम
किया
था।
सुपरस्टार
अमिताभ
बच्चन
ने
भी
जताया
दुख
(Satish
Shah)
सतीश
शाह
का
अंतिम
संस्कार
रविवार
को
मुंबई
में
हुआ,
जिसमें
उनके
परिवार
और
फिल्म
उद्योग
के
सहयोगियों
ने
उन्हें
अंतिम
विदाई
दी।
सुपरस्टार
अमिताभ
बच्चन
ने
भी
रविवार
को
सोशल
मीडिया
पर
सतीश
शाह
के
निधन
पर
शोक
व्यक्त
किया।
‘एक
और
दिन,
एक
और
काम,
एक
और
शांति’
अमिताभ
ने
अपने
ब्लॉग
में
लिखा
था-
‘एक
और
दिन,
एक
और
काम,
एक
और
शांति।
हममें
से
एक
और
चला
गया
–
सतीश
शाह,
एक
युवा
प्रतिभा
हमें
बहुत
कम
उम्र
में
छोड़
गया।
हर
पल
हमें
डराता
है।
उस
पुरानी
कहावत
का
पालन
करना
आसान
है…
‘लेकिन
शो
चलता
रहना
चाहिए’…
और
ऐसा
ही
होता
है,
जैसा
कि
जीवन
चलता
है।
हर
दिन
एक
वैकल्पिक
एक्सप्रेस…
या
जहां
भी
‘शो’
हमें
मार्गदर्शन
करे…
इसलिए…
संकट
और
उदासी,
निराशा
में
भी,
सामान्यता
और
काम
का
चेहरा
बना
रहता
है…
लेकिन
नहीं…
सामान्यता
का
पीछा
करना
अनुचित
है।’
-

एक रात में करोड़ों कमा रही हैं शिल्पा शेट्टी, प्रीमियम क्लाइंट्स की लगती है भीड़, जानें कैसे हो रही है ये कमाई
-

Satish Shah के परिवार में कौन- कौन हैं? कैसे एक घटना ने खिलाड़ी से बना दिया दिग्गज एक्टर
-

Govinda को गोली लगने के एक साल बाद बेटी टीना आहूजा का शॉकिंग खुलासा, क्या हुआ था उस दिन? खोला ऐसा राज
-

सलमान खान के ‘ससुर’ और मशहूर एक्टर सतीश शाह का निधन, जानिए किस जाति से था ताल्लुक? इस वजह से गई जान
-

Satish Shah: ‘उसे अल्जाइमर, बीवी के लिए जीना चाहता था’, दोस्त सतीश के बारे में एक्टर सचिन ने खोला बड़ा राज
-

मलाइका अरोड़ा की उम्र कितनी है? Age को लेकर मचा बवाल, बहन अमृता अरोड़ा का शॉकिंग खुलासा, ये है सच
-

Piyush Pandey: क्या है पीयूष पांडे की मौत का कारण? बहन ईला अरुण ने खोला राज, क्या करती है पत्नी?
-

YouTube से इतना पैसा छाप रही है अर्चना पूरन सिंह की फैमिली, कुल संपत्ति जान पकड़ लेंगे माथा
-

संजय कपूर की 30,000 Cr संपत्ति विवाद के बीच प्रिया सचदेव ने क्यों की ऐसी पूजा, क्या शुरू हुई कोई दूसरी तैयारी?
-

Bigg Boss 19: सलमान खान के घर में हुआ शॉकिंग एविक्शन, इस स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट को किया बेघर
-

क्यों सलमान खान संग हुई लड़ाई को लेकर चुप रहीं ऐश्वर्या राय? क्यों डर गई थीं एक्ट्रेस? 23 साल बाद खुला ऐसा राज
-

‘आमिर खान सबसे चालाक लोमड़ी’, फेमस फिल्ममेकर ने खोली मिस्टर परफेक्शनिस्ट की पोल, बताया ऐसा सच
-

Piyush Pandey: ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’ का नारा देने वाले एड गुरु पीयूष पांडे का निधन, पढ़ें सफरनामा
-

Piyush Pandey: ‘मिले सुर ‘ लिखने वाले पीयूष का था ‘चोली के पीछे’ गाने से खास कनेक्शन? क्यों हुआ था विवाद?
-

शाहरुख खान की हरकत देख गुस्से से तमतमा गए थे सतीश शाह, सरेआम मारने वाले थे झापड़