Entertainment
oi-Shashank Mani Pandey
Satish
Shah
funeral:
बॉलीवुड
और
टीवी
जगत
के
मशहूर
अभिनेता
सतीश
शाह
का
शनिवार
दोपहर
74
वर्ष
की
आयु
में
निधन
हो
गया।
सतीश
लंबे
समय
से
किडनी
संबंधी
समस्याओं
से
जूझ
रहे
थे।
बीते
दिन
25
अक्टूबर
की
दोपहर
करीब
2
बजे
लंच
के
दौरान
अचानक
बेहोश
हो
गए
थे।
इसके
बाद
उन्हें
हिंदुजा
अस्पताल
ले
जाया
गया,
जहां
डॉक्टरों
ने
उन्हें
मृत
घोषित
कर
दिया।
उनका
अंतिम
संस्कार
मुंबई
के
विले
पार्ले
(वेस्ट)
स्थित
पवन
हंस
श्मशान
भूमि
में
किया
गया।

फिल्मी
सितारों
ने
दी
अंतिम
विदाई
शनिवार
सुबह
सतीश
शाह
का
पार्थिव
शरीर
हिंदुजा
अस्पताल
से
उनके
घर
लाया
गया।
जहां
कई
फिल्मी
हस्तियां
उन्हें
श्रद्धांजलि
देने
पहुंचीं।
‘साराभाई
वर्सेस
साराभाई’
में
उनके
ऑन-स्क्रीन
बेटे
राजेश
कुमार,
निर्देशक
अशोक
पंडित,
नील
नितिन
मुकेश,
नसीरुद्दीन
शाह,
फराह
खान,
जैकी
श्रॉफ,
दिलीप
जोशी
और
सुमीत
राघवन
सहित
कई
कलाकारों
ने
अंतिम
दर्शन
किए।
सतीश
को
उनके
ऑनस्क्रीन
बेटे
सुमीत
ने
कंधा
दिया।
उनको
मुखाग्नि
किसने
दी
अभी
तक
इसकी
जानकारी
सामने
नहीं
आई
है।
करियर
और
योगदान
1970
में
फिल्म
‘भगवान
परशुराम’
से
करियर
की
शुरुआत
करने
वाले
सतीश
शाह
ने
250
से
अधिक
फिल्मों
और
कई
टीवी
शो
में
अभिनय
किया।
टीवी
पर
उन्हें
‘ये
जो
है
जिंदगी’
(1984)
में
55
एपिसोड
में
55
किरदार
निभाने
से
पहचान
मिली।
बाद
में
‘साराभाई
वर्सेस
साराभाई’
में
इंद्रवदन
साराभाई
का
उनका
किरदार
घर-घर
में
लोकप्रिय
हुआ।
उन्होंने
‘कल
हो
ना
हो’,
‘मैं
हूं
ना’,
‘फना’,
‘ओम
शांति
ओम’
और
‘हम
साथ
साथ
हैं’
जैसी
फिल्मों
में
यादगार
भूमिकाएं
निभाईं।
दोस्तों
और
साथियों
की
प्रतिक्रियाएं
सुमीत
राघवन
ने
भावुक
होकर
कहा,
“सतीश
काका
हमारे
परिवार
के
स्तंभ
थे,
उन्होंने
हमें
हंसना
और
जीना
सिखाया।”
हास्य
अभिनेता
जॉनी
लीवर
ने
बताया,
“सतीश
मेरे
40
साल
पुराने
दोस्त
थे।
कोलकाता
में
किडनी
ट्रांसप्लांट
के
बाद
वे
स्वस्थ
थे,
लेकिन
अचानक
खाना
खाते
समय
गिर
पड़े।”
राजेश
कुमार
ने
उन्हें
“पिता
समान
इंसान”
बताया,
जबकि
राजेश
बेदी
ने
कहा,
“आज
मैंने
अपना
सबसे
प्रिय
दोस्त
खो
दिया।”
एक
युग
का
अंत
सतीश
शाह
का
जन्म
मुंबई
के
मांडवी
में
हुआ
था।
उन्होंने
जेवियर
कॉलेज
और
FTII
पुणे
से
पढ़ाई
की
थी।
वे
अपनी
पत्नी
मधु
शाह
(फैशन
डिजाइनर)
के
साथ
रहते
थे।
उनका
निधन
सिर्फ
इंडस्ट्री
नहीं,
बल्कि
पूरे
देश
के
लिए
एक
भावनात्मक
क्षण
है-एक
ऐसा
कलाकार
चला
गया
जिसने
अपने
अभिनय
से
हर
चेहरे
पर
मुस्कान
छोड़ी।
-

YouTube से इतना पैसा छाप रही है अर्चना पूरन सिंह की फैमिली, कुल संपत्ति जान पकड़ लेंगे माथा
-

Satish Shah Trivia: सतीश शाह ने किया है अनोखा काम, एक ही शो में निभाए थे 50 से ज्यादा किरदार
-

Modi Assassination Plan: PM मोदी की हत्या की साजिश नाकाम? ढाका में मारा गया अमेरिकी एजेंट! रूस ने क्या मदद की?
-

Gold Rate: लगातार 7 दिनों से सस्ता हो रहा है सोना, चांदी भी सस्ती, दिल्ली से चेन्नई तक क्या हैं लेटेस्ट रेट
-

एक रात में करोड़ों कमा रही हैं शिल्पा शेट्टी, प्रीमियम क्लाइंट्स की लगती है भीड़, जानें कैसे हो रही है ये कमाई
-

MP News: 4 दिन तक मध्य प्रदेश इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, क्या बिगड़ेगी दिवाली की चमक?
-

Satish Shah Death: नहीं रहे सतीश शाह, बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका, कैसे हुई एक्टर की मौत?
-

Aaj Ka Match Kon Jeeta 25 October: आज का मैच कौन जीता- भारत vs ऑस्ट्रेलिया
-

Satish Shah Death Reason: सतीश शाह की मौत का असली कारण आया सामने, इस बीमारी की वजह से रुक गई सांसें
-

Satish Net Worth: सिंपल जीवन जीने वाले सतीश शाह थे करोड़ों की संपत्ति के मालिक, एक फिल्म की फीस उड़ा देगी होश
-

Satish Shah के परिवार में कौन- कौन हैं? कैसे एक घटना ने खिलाड़ी से बना दिया दिग्गज एक्टर
-

Govinda को गोली लगने के एक साल बाद बेटी टीना आहूजा का शॉकिंग खुलासा, क्या हुआ था उस दिन? खोला ऐसा राज