Bhuvan Bam Net Worth: करण जौहर की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे भुवन, यूट्यूबर की नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश | Bhuvan Bam Net worth and Car Collection YouTuber to make Bollywood debut with Karan Johar’s film


Entertainment

oi-Shashank Mani Pandey


Bhuvan
Bam
Net
Worth:

भुवन
बाम
इन
दिनों
सुर्खियों
में
हैं।
वो
करण
जौहर
की
कंपनी
धर्मा
प्रोडक्शन
की
फिल्म
से
अपना
बॉलीवुड
डेब्यू
करने
जा
रहे
हैं।
इसकी
जानकारी
खुद
भुवन
ने
दी
है।
उन्होंने
अपने
एग्रीमेंट
की
फोटो
शेयर
की
है।
भुवन
यूट्यूबर
हैं
और
अपनी
बीबी
की
वाइन्स
के
लिए
जाने
जाते
हैं।
इसके
बाद
उन्होंने
अपनी
सीरीज
बनाई
और
धीरे-धीरे
बॉलीवुड
में
अपना
नाम
स्थापित
करने
लगे।

Bhuvan Bam Net worth

भुवन
का
जन्म
22
जनवरी
1994
को
दिल्ली
के
एक
मध्यमवर्गीय
परिवार
में
जन्मे
भुवन
की
रुचि
बचपन
से
ही
संगीत
में
थी।
हालांकि,
जब
उन्होंने
12वीं
कक्षा
में
संगीत
को
आगे
बढ़ाने
की
इच्छा
जताई,
तो
परिवार
का
समर्थन
नहीं
मिला।
बावजूद
इसके,
उन्होंने
हार
नहीं
मानी
और
कॉलेज
के
दिनों
में
शास्त्रीय
संगीत
की
शिक्षा
लेना
शुरू
किया।
इसके
बाद
उन्होंने
दिल्ली
के
एक
कैफे
में
गायक
के
रूप
में
काम
किया,
जहां
उन्हें
हर
महीने
करीब
₹5,000
का
वेतन
मिलता
था।
इसी
दौरान
उन्होंने
वाद्य
यंत्र
बजाना
और
गीत
लेखन
भी
सीखा।
अब
बॉलीवुड
डेब्यू
करने
वाले
भुवन
की
नेटवर्थ
हम
आपको
इस
रिपोर्ट
में
बता
रहे
हैं।


संगीत
और
अभिनय
में
भी
कमाल

भुवन
ने
2016
में
अपने
पहले
म्यूजिक
वीडियो
‘तेरी
मेरी
कहानी’
से
संगीत
जगत
में
कदम
रखा।
इसके
बाद
उन्होंने
‘संग
हूँ
तेरे’,
‘सफर’,
‘राहगुजार’
और
‘अजनबी’
जैसे
गाने
भी
रिलीज
किए।
2018
में
उन्होंने
डिजिटल
टॉक
शो
‘टीटू
टॉक्स’
लॉन्च
किया
और
इसी
वर्ष
शॉर्ट
फिल्म
‘प्लस
माइनस’
में
अभिनय
किया,
जिसके
लिए
उन्हें
फिल्मफेयर
पुरस्कार
से
नवाज़ा
गया।


कमाई
और
सफलता

आज
भुवन
बाम
भारत
के
सबसे
अमीर
डिजिटल
कंटेंट
क्रिएटर्स
में
गिने
जाते
हैं।
रिपोर्ट्स
के
अनुसार,
उनकी
कुल
संपत्ति
करीब
₹122
करोड़
है।
वे
हर
महीने
लगभग
₹95
लाख
कमाते
हैं,
जबकि
उनकी
सालाना
यूट्यूब
आय
₹70
करोड़
तक
बताई
जाती
है।
उनकी
कमाई
का
स्रोत
केवल
यूट्यूब
नहीं,
बल्कि
ब्रांड
डील्स,
विज्ञापन,
म्यूजिक
और
वेब
सीरीज़
भी
हैं।
यूट्यूब
पर
भुवन
के
26.6
मिलियन
सब्सक्राइबर
हैं।



Source link

Leave a Comment