Dreamed Of Better Life But Returned Disappointed 50 Haryanvi People Living Illegally In America Deported – Amar Ujala Hindi News Live


dreamed of better life but returned disappointed 50 Haryanvi people living illegally in America deported

अमेरिका से 50 हरियाणवी डिपोर्ट
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 50 हरियाणवियों को भारत निर्वासित (डिपोर्ट) किया गया है। इनमें सबसे अधिक करनाल के 16 व कैथल के 14 युवक हैं। इनके अलावा कुरुक्षेत्र व अंबाला के पांच-पांच, यमुनानगर के चार, जींद के तीन, रोहतक व पानीपत का एक-एक युवक शामिल है। 

Trending Videos

सभी की उम्र 18 से 42 साल के बीच है। ये सभी डंकी रूट से अमेरिका गए थे। वहां छह महीने से लेकर डेढ़ साल तक विभिन्न जेलों में रहे और अब बेड़ियों में वतन लौटे हैं।

शनिवार देर शाम अमेरिका के एक विशेष विमान में ये सभी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट उतरे। सूचना पाकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची हरियाणा की स्थानीय पुलिस को उनके-उनके जिले के निवासी लोगों को सौंपा गया। 

 



Source link

Leave a Comment