10:28 AM, 27-Oct-2025

जिला प्रशासन की ओर से घाटों पर खास इंतजाम किए गए हैं।
– फोटो : अमर उजाला
जिला प्रशासन की ओर छठ की तैयारी पूरी
पटना में जिला प्रशासन की ओर छठ की तैयारी पूरी कर ली गई है। दानापुर से लेकर पटना सिटी तक 109 गंगा घाट, 65 तालाब और 46 पार्कों में छठ हो रहा है। पटना में गंगा और सहायक नदी के लिए 500 से अधिक घाटों पर छठ हो रहा है। जिला प्रशासन की ओर से हर घाट पर स्वच्छता और सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
10:04 AM, 27-Oct-2025
Chhath Puja: पटना समेत पूरे बिहार में श्रद्धालु देंगे अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य, जानिए कहां-क्या हो रहा
लोक आस्था के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है। पटना समेत पूरे बिहार में लाखों श्रद्धालु अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे। श्रद्धालुओं जल में दूध डालकर सूर्य की अंतिम किरण को अर्घ्य देंगे। सीएम नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, केंद्रीय मंत्री, राजनीतिक दल के नेता भी भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे। रविवार रात को खरना का महाप्रसाद ग्रहण करने के बाद व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो चुका है। सोमवार सुबह से ही व्रती और उनके परिजन छठ का महाप्रसाद बनाने में जुट गए हैं। जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों की ओर से पटना की सड़कों को धोया जा रहा है। दोपहर तीन बजे से ही पटना समेत पूरे बिहार के छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगे। हर गली-सड़कों पर बिहार कोकिला स्व. शारदा सिन्हा के छठ गीत बज रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बिहारवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी हैं।