Chhath 2025: अक्षरा सिंह की नहीं हुई शादी, फिर कैसे कर रहीं छठ पूजा? एक्ट्रेस ने दिया ऐसा बयान, लोग हुए हैरान | chhath 2025 akshara singh not married how she celebrating this festival actress shocking statement


Entertainment

oi-Purnima Acharya


Chhath
2025
Akshara
Singh:

छठ
पूजा
का
पवित्र
पर्व
इस
साल
भी
पूरे
देश
में
श्रद्धा
और
उत्साह
के
साथ
मनाया
जा
रहा
है।
हर
ओर
व्रती
महिलाएं
सूर्य
देव
और
छठी
मैया
की
आराधना
में
लीन
हैं।


अभिनेत्री
अक्षरा
सिंह
ने
किया
छठ
व्रत

ऐसे
में
भोजपुरी
सिनेमा
की
जानी-मानी
अभिनेत्री
अक्षरा
सिंह
भी
इस
साल
पूरी
आस्था
और
समर्पण
के
साथ
इस
पर्व
को
मनाती
दिखीं।
उन्होंने

केवल
सभी
पारंपरिक
रीति-रिवाजों
का
पालन
किया
बल्कि
अपनी
सादगी
और
भक्ति
से
फैंस
का
दिल
जीत
लिया
है।

Chhath 2025 Akshara Singh

अक्षरा
सिंह
ने
घाट
पर
दिया
सूर्य
को
अर्घ्य

-अक्षरा
सिंह
ने
अपने
सोशल
मीडिया
अकाउंट
पर
एक
वीडियो
शेयर
किया
है
जिसमें
वह
घाट
पर
डुबकी
लगाकर
सूर्य
को
अर्घ्य
देती
नजर

रही
हैं।
वीडियो
में
उनके
चेहरे
पर
शांति,
भक्ति
और
सुकून
साफ
झलक
रहा
है।
उन्होंने
पारंपरिक
हरे
रंग
की
साड़ी
पहनी
हुई
है,
बाल
बंधे
हैं
और
माथे
पर
हल्की
सिंदूर
की
रेखा
उनके
लुक
को
और
भी
आध्यात्मिक
बना
रही
है।

-फैंस
अक्षरा
सिंह
की
सादगी
और
आस्था
की
जमकर
तारीफ
कर
रहे
हैं।
एक
यूजर
ने
कमेंट
करते
हुए
लिखा
है-
बिना
किसी
मेकअप
के
भी
इतनी
खूबसूरत
लगना
सिर्फ
अक्षरा
सिंह
के
बस
की
बात
है।

नहाय-खाय
की
तस्वीरों
से
शुरू
हुई
पूजा

-अक्षरा
सिंह
ने
छठ
पूजा
के
पहले
दिन
की
झलक
भी
अपने
इंस्टाग्राम
पर
शेयर
की
थी।
उन्होंने
नहाय-खाय
के
अवसर
पर
खुद
अपने
हाथों
से
भोजन
तैयार
किया
था।
तस्वीरों
में
वह
जमीन
पर
बैठकर
पारंपरिक
तरीके
से
खाना
बनाती
दिखाई
दे
रही
थीं।

-इस
पोस्ट
के
साथ
अक्षरा
सिंह
ने
लिखा
था-
पवित्रता
का
पहला
पड़ाव,
नहाय-खाय
से
शुरू
हुआ
आस्था
का
प्रवाह।
जय
छठी
मैया
की।
उनका
ये
भावुक
कैप्शन
और
सादगी
भरा
रूप
फैंस
के
दिलों
को
छू
गया
था।

‘भक्ति
के
लिए
शादीशुदा
होना
जरूरी
नहीं’

-अक्षरा
सिंह
ने
इस
साल
लगातार
दूसरा
छठ
व्रत
रखा
है।
वह
शादीशुदा
नहीं
हैं
लेकिन
फिर
भी
पूरे
विधि-विधान
से
पूजा
करती
हैं।
इस
पर
उठे
सवालों
का
जवाब
देते
हुए
उन्होंने
कहा-
लोग
पूछते
हैं
कि
मैं
शादीशुदा
नहीं
हूं
तो
छठ
पूजा
क्यों
करती
हूं?
लेकिन
मेरा
मानना
है
कि
भक्ति
किसी
बंधन
में
नहीं
बंधती।

-अक्षरा
सिंह
ने
आगे
कहा-
क्या
पूजा
सिर्फ
बच्चे
या
पति
की
कामना
के
लिए
की
जाती
है?
अगर
लड़के
शादीशुदा

होते
हुए
भी
छठ
कर
सकते
हैं
तो
लड़कियां
क्यों
नहीं
कर
सकतीं?

-अक्षरा
सिंह
ने
कहा-
आस्था
इंसान
के
भीतर
होती
है,
उसका
रिश्ता
भगवान
से
होता
है,
समाज
से
नहीं।
छठी
मां
ने
मुझे
इतनी
हिम्मत
दी
है
कि
अब
मैं
हर
साल
ये
व्रत
पूरे
मन
से
करती
हूं।

बचपन
की
याद
और
मां
की
सीख

-अक्षरा
सिंह
ने
एएनआई
से
बातचीत
में
बताया
कि
वह
बचपन
से
ही
छठ
पूजा
का
माहौल
देखती
आई
हैं।
उन्होंने
कहा-
जब
मैं
करीब
पांच
साल
की
थी,
तब
हर
जगह
शारदा
सिन्हा
जी
का
गाना
चुगला
करे
चुगली,
बिलइया
करे
म्याऊं
बजता
था।
मैं
उस
पर
ताली
बजाकर
हंसती
थी
क्योंकि
मुझे
उसका
मतलब
नहीं
पता
था।

-अक्षरा
सिंह
ने
आगे
कहा-
तभी
मेरी
मां
ने
गुस्से
में
मुझे
खूब
डांटा
और
मार
भी
पड़ी
थी।
उन्होंने
कुछ
समझाया
नहीं
लेकिन
उस
मार
ने
मुझे
ये
समझा
दिया
था
कि
इस
पर्व
की
कितनी
गहराई
और
पवित्रता
है।
तब
से
मैंने
इसे
दिल
से
अपनाया
था।

छठ
महापर्व
पर
रिलीज
हुआ
गाना
‘केलवा’
के
पात

-छठ
पर्व
के
मौके
पर
अक्षरा
सिंह
का
नया
गाना
‘केलवा
के
पात’
रिलीज
हुआ
है
जिसे
दर्शकों
का
खूब
प्यार
मिल
रहा
है।
इस
गाने
में
भी
उन्होंने
छठी
मैया
के
प्रति
अपनी
श्रद्धा
और
भक्ति
को
खूबसूरती
से
दिखाया
है।

-बिना
किसी
दिखावे
के
सच्चे
मन
से
व्रत
करने
वाली
अक्षरा
सिंह
ने
एक
बार
फिर
ये
साबित
किया
है
कि
आस्था
कभी
रिश्ते
या
स्थिति
पर
निर्भर
नहीं
होती।
उनका
ये
सरल
और
श्रद्धा
से
भरा
रूप

केवल
फैंस
बल्कि
हर
उस
व्यक्ति
के
लिए
प्रेरणा
है
जो
भगवान
में
सच्चे
विश्वास
से
जुड़ा
हुआ
है।

  • Chhath 2025: कौन हैं आम्रपाली दुबे का पति? सुहागिन की तरह क्यों छठ मना रहीं एक्ट्रेस? क्या कर ली शादी?

    Chhath 2025: कौन हैं आम्रपाली दुबे का पति? सुहागिन की तरह क्यों छठ मना रहीं एक्ट्रेस? क्या कर ली शादी?

  • Chhath Puja 2025: छठ पूजा में महिलाएं नाक से लेकर मांग तक क्यों लगाती हैं नारंगी सिंदूर?

    Chhath Puja 2025: छठ पूजा में महिलाएं नाक से लेकर मांग तक क्यों लगाती हैं नारंगी सिंदूर?

  • Chhath Puja 2025 Sunset Time: सूर्य को आज दिया जाएगा पहला अर्घ्य, जानिए अपने शहरों में सूर्यास्त का समय

    Chhath Puja 2025 Sunset Time: सूर्य को आज दिया जाएगा पहला अर्घ्य, जानिए अपने शहरों में सूर्यास्त का समय

  • जो सरेआम अपमान करे उसे क्यों करें सपोर्ट? Akshara Singh को क्यों आया गुस्सा? ज्योति सिंह के लिए मांगी दुआ

    जो सरेआम अपमान करे उसे क्यों करें सपोर्ट? Akshara Singh को क्यों आया गुस्सा? ज्योति सिंह के लिए मांगी दुआ

  • Chhath Puja 2025 Sandhya Arghya LIVE: चिराग पासवान ने की छठ पूजा, Video

    Chhath Puja 2025 Sandhya Arghya LIVE: चिराग पासवान ने की छठ पूजा, Video

  • Aaj ka Mausam: छठ के संध्या अर्ध्य पर कई जगह बारिश के आसार, आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम?

    Aaj ka Mausam: छठ के संध्या अर्ध्य पर कई जगह बारिश के आसार, आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम?

  • Dehradun news छठ महापर्व को पुलिस मुस्तैद, ट्रैफिक प्लान जारी, डीजे और आतिशबाजी ​को लेकर जारी हुए ये सख्त नियम

    Dehradun news छठ महापर्व को पुलिस मुस्तैद, ट्रैफिक प्लान जारी, डीजे और आतिशबाजी ​को लेकर जारी हुए ये सख्त नियम

  • Chhath 2025: छठ पूजा में क्यों होता है सूप का प्रयोग? पढ़ें यहां छठी मैय्या की आरती

    Chhath 2025: छठ पूजा में क्यों होता है सूप का प्रयोग? पढ़ें यहां छठी मैय्या की आरती

  • Khesari Lal Yadav: 'जीते जी कुछ ना दो, मरने के बाद स्वर्ग लो', खेसारी ने उड़ाई रवि किशन की जमकर खिल्ली

    Khesari Lal Yadav: ‘जीते जी कुछ ना दो, मरने के बाद स्वर्ग लो’, खेसारी ने उड़ाई रवि किशन की जमकर खिल्ली

  • Chhath Puja 2025: गुरुग्राम में इन जगहों पर दे सकते हैं अर्ध्य, सेक्टर-5 से बसई तालाब तक तैयार हैं छठ घाट

    Chhath Puja 2025: गुरुग्राम में इन जगहों पर दे सकते हैं अर्ध्य, सेक्टर-5 से बसई तालाब तक तैयार हैं छठ घाट

  • Chhath Puja 2025: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में छठ पूजा की भव्य तैयारी, 500 से अधिक घाटों पर वर्ती देंगे अर्ध्य

    Chhath Puja 2025: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में छठ पूजा की भव्य तैयारी, 500 से अधिक घाटों पर वर्ती देंगे अर्ध्य

  • Chhath Puja 2025: छठी मईया की भक्ति में लीन भक्त, 36 घंटे का उपवास शुरू? कब दिया जाएगा पहला 'अर्घ्य'?

    Chhath Puja 2025: छठी मईया की भक्ति में लीन भक्त, 36 घंटे का उपवास शुरू? कब दिया जाएगा पहला ‘अर्घ्य’?

  • School Holiday On October 27: छठ पूजा पर किन राज्‍यों में सोमवार को बंद रहेंगे स्‍कूल?

    School Holiday On October 27: छठ पूजा पर किन राज्‍यों में सोमवार को बंद रहेंगे स्‍कूल?

  • Chhath Puja 2025: छठ पर जरूर करें सूर्य चालीसा का पाठ, दूर हो जाएगा हर कष्ट

    Chhath Puja 2025: छठ पर जरूर करें सूर्य चालीसा का पाठ, दूर हो जाएगा हर कष्ट

  • Chhath Puja Outfits: छठ पूजा पर क्या होता है रंगों का महत्व? त्योहार पर अपनाएं ये ड्रेसिंग आइडियाज

    Chhath Puja Outfits: छठ पूजा पर क्या होता है रंगों का महत्व? त्योहार पर अपनाएं ये ड्रेसिंग आइडियाज



Source link

Leave a Comment