Sachin Chandwade Last Post: ‘जामताड़ा-2’ फेम सचिन ने मौत से 5 दिन पहले किया था बड़ा खुलासा, क्या छिपा? | Jamtara-2 Fame Sachin Chandwade Last Post Raises Questions on Tragic Death, Know Last Massage News Hindi


Entertainment

oi-Divyansh Rastogi


Sachin
Chandwade
Last
Post:

महाराष्ट्र
के
छोटे
शहर
जलगांव
के
परोला
तालुका
में
एक
ऐसी
त्रासदी
घटी,
जो
नेटफ्लिक्स
की
क्राइम
थ्रिलर
‘जामताड़ा
2’
के
फैन
को
सिहरा
देगी।
25
साल
के
युवा
मराठी
एक्टर
सचिन
चांदवाड़े,
जिन्होंने
छोटे
शहरों
के
फिशिंग
घोटालों
की
दुनिया
में
अपनी
सादगी
भरी
एक्टिंग
से
दर्शकों
का
दिल
जीता
था,
ने
23
अक्टूबर
को
दोपहर
करीब
1:30
बजे
अपने
पैतृक
गांव
उंदिरखेड़े
के
घर
की
सबसे
ऊपरी
मंजिल
पर
फांसी
लगा
ली।

परिवार
ने
उन्हें
तुरंत
बचाने
की
कोशिश
की,
लेकिन
वो
जंग
लड़ते
हुए
24
अक्टूबर
की
आधी
रात
1:30
बजे
धुले
के
अस्पताल
में
हमेशा
के
लिए
सो
गए।
पुलिस
ने
‘आकस्मिक
मौत’
का
केस
दर्ज
किया
है,
लेकिन
आत्महत्या
का
कारण
अभी
गहरा
रहस्य
बना
हुआ
है।
क्या
वो
तनाव
था,
प्रोफेशनल
स्ट्रगल,
या
कुछ
छिपा
दर्द?
और
मौत
से
महज
5
दिन
पहले
शेयर
की
गई
इंस्टाग्राम
पोस्ट
इस
दुखद
घटना
की
गुत्थी
को
उलझा
रही
है।

आइए
जानते
हैं,
एक
सप्ताह
पहले
तक
उत्साहित
दिखने
वाले
इस
टैलेंटेड
लड़के
की
कहानी,
जो
आईटी
इंजीनियरिंग
और
एक्टिंग
के
बीच
जूझ
रहा
था,
आज
पूरे
इंडस्ट्री
को
झकझोर
रही
है…

Sachin Chandwade Last Post


Sachin
Chandwade
Death:
वो
खौफनाक
दोपहर,
जब
परिवार
का
सपना
टूटा

23
अक्टूबर
2025,
दोपहर
का
वक्त।
उंदिरखेड़े
गांव
का
शांत
माहौल
एकाएक
हिल
गया,
जब
सचिन
के
परिवार
वालों
ने
घर
की
ऊपरी
मंजिल
पर
लटका
उनका
बेटे
का
शव
देखा।
फंदे
का
वो
दृश्य
इतना
डरावना
था
कि
घर
में
चीखें
गूंज
उठीं।
तुरंत
परिवार
ने
उसे
नजदीकी
निजी
अस्पताल
में
भर्ती
कराया।
लेकिन
हालत
इतनी
नाजुक
थी
कि
रात
होते-होते
उसे
धुले
के
बड़े
अस्पताल
में
शिफ्ट
करना
पड़ा।
वहां
भी,
24
अक्टूबर
की
आधी
रात
1:30
बजे,
मशीनों
की
बिप-बिप
बंद
हो
गई।
सचिन
अब
नहीं
रहा।

परोला
पुलिस
स्टेशन
ने
तुरंत
FIR
दर्ज
की-IPC
की
धारा
174
के
तहत
‘आकस्मिक
मौत’।
पोस्टमॉर्टम
रिपोर्ट
का
इंतजार
है,
लेकिन
प्रारंभिक
जांच
में
आत्महत्या
ही
कन्फर्म
हुई।
कोई
सुसाइड
नोट
नहीं
मिला,
कोई
गवाह
नहीं,
बस
एक
खाली
कमरा
और
टूटा
परिवार।
पुलिस
अब
मोबाइल
रिकॉर्ड्स,
चैट्स
और
सोशल
मीडिया
हिस्ट्री
खंगाल
रही
है।
क्या
सचिन
अकेले
थे?
क्या
कोई
छिपी
परेशानी
थी?
इंडस्ट्री
के
करीबियों
का
कहना
है
कि
वो
‘ग्राउंडेड’
और
‘डेडिकेटेड’
थे,
लेकिन
छोटे
शहर
से
मुंबई-पुणे
की
चकाचौंध
में
स्ट्रगल
किसी
को
भी
तोड़
सकता
है।

दोहरी
जिंदगी
का
बोझ:
आईटी
जॉब
और
एक्टिंग
का
सपना,
लेकिन
अंदर
छिपा
तूफान?

सचिन
चांदवाड़े-जलगांव
जिले
के
परोला
के
साधारण
परिवार
से
ताल्लुक
रखने
वाला
ये
लड़का
बचपन
से
ही
एक्टिंग
का
दीवाना
था।
गणेशोत्सव
और
गूड़ी
पदवा
पर
वो
पुणे
के
पॉपुलर
कलावंत
ढोल-ताशा
पाठक
ग्रुप
में
ढोल
बजाता
दिखता,
जहां
मराठी
आर्टिस्ट्स
के
साथ
उसकी
एनर्जी
कमाल
की
लगती।
लेकिन
रियल
लाइफ
में
वो
बैलेंस
कर
रहा
था,
दो
दुनिया-पुणे
के
आईटी
पार्क
में
सॉफ्टवेयर
इंजीनियर
की
नौकरी,
जहां
9-5
की
रूटीन
थी,
और
रातें-वीकेंड्स
मुंबई-पुणे
की
फिल्म
इंडस्ट्री
में
स्ट्रगल।
‘जामताड़ा-2’
में
2022
में
रिलीज
हुई
उसकी
सपोर्टिंग
रोल
ने
उसे
पहचान
दी-वो
सीरीज,
जहां
छोटे
शहरों
के
फिशिंग
स्कैम्स
की
डार्क
वर्ल्ड
दिखाई
गई,
और
सचिन
की
नैचुरल
परफॉर्मेंस
ने
क्रिटिक्स
को
इम्प्रेस
किया।

लेकिन
सक्सेस
आसान
नहीं
थी।
रिपोर्ट्स
कहती
हैं
कि
आईटी
जॉब
के
प्रेशर,
एक्टिंग
के
ऑडिशन्स
के
रिजेक्शन्स,
और
शायद
फैमिली
एक्सपेक्टेशन्स
ने
उसे
अंदर
से
खोखला
कर
दिया।
वो
अक्सर
सोशल
मीडिया
पर
कम
एक्टिव
रहता,
लेकिन
जो
पोस्ट
करता,
वो
वर्क
से
जुड़ी
होतीं।
सितंबर
2022
में
‘जामताड़ा
2’
के
सेट
से
एक
फोटो
शेयर
की,
जहां
वो
स्माइल
के
साथ
पोज
कर
रहा
था।
दोस्तों
का
कहना
है,
‘वो
हमेशा
स्ट्रॉन्ग
दिखता
था,
लेकिन
अंदर
क्या
चल
रहा
था,
किसी
को
पता
नहीं।’
क्या
ये
डुअल
लाइफ
का
दबाव
था
जो
फांसी
की
राह
पर
ले
गया?

Sachin
Chandwade
Last
Post:
मौत
से
5
दिन
पहले
की
आखिरी
पोस्ट,
छिपा
दर्द
का
राज?

18
अक्टूबर
2025-मौत
से
ठीक
5
दिन
पहले,
सचिन
ने
इंस्टाग्राम
पर
एक
पोस्ट
शेयर
की,
जो
आज
उसके
फैंस
के
लिए
एक
पहेली
बन
गई
है।
ये
था
उसकी
आगामी
मराठी
फिल्म
‘असुरवन’
(Asurvan)
का
मोशन
पोस्टर।
डायरेक्टर
सचिन
रामचंद्र
अंबट
की
ये
थ्रिलर
फिल्म,
जिसमें
पूजा
मोइली
(Pooja
Moily)
और
अनुज
ठाकरे
भी
हैं,
साल
के
अंत
में
रिलीज
होने
वाली
थी।
पोस्ट
में
सचिन
ने
लिखा
कि
वो
‘सोमा’
का
किरदार
निभा
रहे
हैं-एक
इंटेंस
रोल,
जो
फिल्म
की
ग्रिपिंग
स्टोरी
का
सेंटर
था।
कैप्शन
में
उत्साह
झलक
रहा
था:-
‘Excited
for
Asurvan!
Playing
Soma-can’t
wait
to
share
this
journey’
हैशटैग्स
में
Asurvan
MarathiCinema
ComingSoon।

लेकिन
आज
वो
पोस्ट
देखकर
सवाल
उठ
रहे
हैं-क्या
ये
खुशी
का
मास्क
था?
क्या
‘सोमा’
जैसे
डार्क
कैरेक्टर
को
प्ले
करने
का
प्रेशर,
या
फिल्म
की
प्रमोशन्स
की
टेंशन
ने
उसे
तोड़
दिया?
प्रोड्यूसर्स
स्वप्ना
स्वरूप
ने
बताया,
‘सचिन
बहुत
डेडिकेटेड
था,
प्रमोशन्स
जस्ट
शुरू
हुए
थे।
उसकी
मौत
ने
सबको
शॉक
कर
दिया।’
इंस्टाग्राम
पर
लाइक्स
तो
आए,
लेकिन
कमेंट्स
में
फैंस
ने
लिखा,
‘भाई,
सब
ठीक
है
न?’-जो
आज
ट्रैजिक
लगते
हैं।
एक
शॉर्ट
फिल्म
‘विशय
क्लोज’
भी
कर
चुके
सचिन
की
ये
आखिरी
पोस्ट
अब
एक
सस्पेंस
स्टोरी
जैसी
लग
रही-खुशी
के
चेहरे
के
पीछे
क्या
छिपा
था
वो
‘खुलासा’?

ये
केस
सिर्फ
एक
मौत
नहीं,
बल्कि
युवाओं
के
मेंटल
हेल्थ
स्ट्रगल
की
चेतावनी
है।
इंडस्ट्री
में
स्ट्रगलर्स
के
लिए
हेल्पलाइन्स
जैसे
कि
IASIS
(iCall)
या
Vandrevala
Foundation
पर
कॉल
करें।
सचिन
का
जाना-एक
उभरते
टैलेंट
का,
जो
‘जामताड़ा’
की
तरह
डार्क
वर्ल्ड
जी
रहा
था।
क्या
उसकी
आखिरी
पोस्ट
में
वो
दर्द
छिपा
था,
जो
आवाज
नहीं
दे
पाया?


ये
भी
पढ़ें-

कौन
हैं
सचिन
चंदवाड़े,
जिन्होंने
25
साल
की
उम्र
में
ली
आखिरी
सांस?
जानें
कैसे
हुई
मौत

मदद
बस
एक
कॉल
दूर

पहचान
पूर्णतः
गोपनीय
,
पेशेवर
परामर्श
सेवा

iCALL
मेंटल
हेल्पलाइन
नंबर:
9152987821

सोम

शनि:
सुबह
10
बजे

शाम
8
बजे

  • Modi Assassination Plan: PM मोदी की हत्या की साजिश नाकाम? ढाका में मारा गया अमेरिकी एजेंट! रूस ने क्या मदद की?

    Modi Assassination Plan: PM मोदी की हत्या की साजिश नाकाम? ढाका में मारा गया अमेरिकी एजेंट! रूस ने क्या मदद की?

  • Gold Rate: लगातार 7 दिनों से सस्ता हो रहा है सोना, चांदी भी सस्ती, दिल्ली से चेन्नई तक क्या हैं लेटेस्ट रेट

    Gold Rate: लगातार 7 दिनों से सस्ता हो रहा है सोना, चांदी भी सस्ती, दिल्ली से चेन्नई तक क्या हैं लेटेस्ट रेट

  • Bengaluru-Mumbai train: बेंगलुरु-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन हो रही शुरू, 18 घंटे से बहुत कम हो जाएगा सफर का समय

    Bengaluru-Mumbai train: बेंगलुरु-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन हो रही शुरू, 18 घंटे से बहुत कम हो जाएगा सफर का समय

  • Satish Net Worth: सिंपल जीवन जीने वाले सतीश शाह थे करोड़ों की संपत्ति के मालिक, एक फिल्म की फीस उड़ा देगी होश

    Satish Net Worth: सिंपल जीवन जीने वाले सतीश शाह थे करोड़ों की संपत्ति के मालिक, एक फिल्म की फीस उड़ा देगी होश

  • सलमान खान के 'ससुर' और मशहूर एक्टर सतीश शाह का निधन, जानिए किस जाति से था ताल्लुक? इस वजह से गई जान

    सलमान खान के ‘ससुर’ और मशहूर एक्टर सतीश शाह का निधन, जानिए किस जाति से था ताल्लुक? इस वजह से गई जान

  • Satish Shah के परिवार में कौन- कौन हैं? कैसे एक घटना ने खिलाड़ी से बना दिया दिग्गज एक्‍टर

    Satish Shah के परिवार में कौन- कौन हैं? कैसे एक घटना ने खिलाड़ी से बना दिया दिग्गज एक्‍टर

  • Satish Shah Love Story: कौन हैं सतीश शाह की पत्नी मधु, जिसे देखते ही प्यार में डूब गए थे एक्टर? कैसे हुई शादी?

    Satish Shah Love Story: कौन हैं सतीश शाह की पत्नी मधु, जिसे देखते ही प्यार में डूब गए थे एक्टर? कैसे हुई शादी?

  • IND vs AUS: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया को कहा अलविदा, सिडनी में शतक के बाद भावुक बयान से फैंस को रुलाया

    IND vs AUS: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया को कहा अलविदा, सिडनी में शतक के बाद भावुक बयान से फैंस को रुलाया

  • Satish Shah Death Reason: सतीश शाह की मौत का असली कारण आया सामने, इस बीमारी की वजह से रुक गई सांसें

    Satish Shah Death Reason: सतीश शाह की मौत का असली कारण आया सामने, इस बीमारी की वजह से रुक गई सांसें

  • Salman Khan Pakistan: सलमान खान को पाकिस्तान ने 'आतंकी' घोषित किया, क्या है पूरा मामला?

    Salman Khan Pakistan: सलमान खान को पाकिस्तान ने ‘आतंकी’ घोषित किया, क्या है पूरा मामला?

  • Satish Shah Secrets: सतीश शाह की जिंदगी से जुड़े हैं ये 7 गहरे राज, मौत से पहले क्यों थे परेशान?

    Satish Shah Secrets: सतीश शाह की जिंदगी से जुड़े हैं ये 7 गहरे राज, मौत से पहले क्यों थे परेशान?

  • Gold Discovered in Rajasthan: अब मालामाल होगा राजस्थान! इस गांव में मिला 222 टन सोने का विशाल भंडार

    Gold Discovered in Rajasthan: अब मालामाल होगा राजस्थान! इस गांव में मिला 222 टन सोने का विशाल भंडार



Source link

Leave a Comment