India
oi-Kumari Sunidhi Raj
Bank
Holiday
Today:
सूर्य
उपासना
का
महापर्व
छठ
पूजा
पूरी
आस्था
और
श्रद्धा
के
साथ
मनाया
जा
रहा
है।
आज
इस
पावन
पर्व
का
तीसरा
दिन
है,
जिसे
संध्या
अर्घ्य
के
रूप
में
जाना
जाता
है।
इस
दिन
घाटों
पर
व्रती
महिलाएं-पुरुष
डूबते
सूर्य
को
अर्घ्य
देते
हैं
और
परिवार
की
सुख-समृद्धि
की
कामना
करते
हैं।
बिहार,
झारखंड
और
पूर्वी
उत्तर
प्रदेश
में
तो
आज
का
दिन
मानो
दिवाली
से
भी
ज्यादा
रोशनी
और
उमंग
लेकर
आता
है।
चार
दिन
तक
चलने
वाले
इस
पर्व
में
आज
का
दिन
सबसे
महत्वपूर्ण
माना
जाता
है।
इस
बीच
कई
लोगों
के
मन
में
सवाल
उठ
रहा
है
कि
क्या
आज
बैंक
खुले
रहेंगे
या
छठ
पूजा
के
चलते
बंद
रहेंगे?
आइए
जानते
हैं
किन
राज्यों
में
आज
बैंकिंग
सेवाएं
प्रभावित
रहेंगी
और
कब
दिया
जाएगा
डूबते
सूर्य
को
अर्घ्य।

कहां
बंद
रहेंगे
बैंक
आज?
छठ
पूजा
का
सबसे
ज्यादा
उत्साह
बिहार,
झारखंड
और
पूर्वी
उत्तर
प्रदेश
में
देखने
को
मिलता
है।
वहीं,
कुछ
इलाकों
में
यह
पर्व
पश्चिम
बंगाल
में
भी
बड़ी
श्रद्धा
से
मनाया
जाता
है।
रिजर्व
बैंक
ऑफ
इंडिया
(RBI)
की
छुट्टी
सूची
के
अनुसार,
आज
यानी
27
अक्टूबर
(सोमवार)
को
बिहार,
झारखंड
और
पश्चिम
बंगाल
में
बैंकों
में
छुट्टी
रहेगी।
ये
भी
पढ़ें:
Chhath
Puja
2025:
नोएडा-ग्रेटर
नोएडा
में
छठ
पूजा
की
भव्य
तैयारी,
500
से
अधिक
घाटों
पर
वर्ती
देंगे
अर्ध्य
इन
राज्यों
में
आज
शाम
को
संध्या
अर्घ्य
दिया
जाएगा,
इसलिए
स्थानीय
स्तर
पर
सरकारी
और
निजी
दोनों
प्रकार
के
बैंक
बंद
रहेंगे।
बाकी
सभी
राज्यों
में
–
जैसे
कि
दिल्ली,
उत्तर
प्रदेश,
महाराष्ट्र,
गुजरात,
मध्य
प्रदेश,
तमिलनाडु,
तेलंगाना
आदि
में
आज
बैंक
सामान्य
रूप
से
खुले
रहेंगे
और
सभी
लेन-देन
पहले
की
तरह
जारी
रहेंगे।
क्या
दिल्ली
में
भी
बंद
हैं
बैंक?
दिल्ली
और
आसपास
के
क्षेत्रों
में
आज
बैंकों
में
कोई
अवकाश
नहीं
है।
RBI
के
अनुसार,
दिल्ली
में
छठ
पूजा
के
लिए
छुट्टी
घोषित
नहीं
की
गई
है,
इसलिए
सभी
सरकारी,
निजी
और
सहकारी
बैंक
आज
खुले
रहेंगे।
लोग
अपने
रोज़मर्रा
के
काम
जैसे
चेक
जमा
करना,
पैसे
निकालना
या
अन्य
लेन-देन
निश्चिंत
होकर
कर
सकते
हैं।
अक्टूबर
में
अब
कितने
दिन
बैंक
रहेंगे
बंद
27
अक्तूबर,
सोमवार
को
छठ
पूजा
(शाम
का
अर्घ्य)
पर
बिहार,
झारखंड,
पश्चिम
बंगाल
28
अक्तूबर,
मंगलवार
को
छठ
पूजा
(सुबह
का
अर्घ्य)
पर
बिहार,
झारखंड
31
अक्तूबर,
शुक्रवार
को
सरदार
वल्लभभाई
पटेल
जयंती
पर
गुजरात
बैंक
बंद
होने
पर
भी
रुकेंगे
नहीं
आपके
काम
अब
डिजिटल
युग
में
बैंकिंग
सेवाएं
पहले
की
तुलना
में
काफी
आसान
हो
गई
हैं।
अगर
आपके
राज्य
में
आज
बैंक
बंद
हैं,
तो
भी
आप
अपने
ज़रूरी
वित्तीय
काम
आसानी
से
कर
सकते
हैं।
-
ATM
मशीनों
से
नकद
निकासी
और
जमा
दोनों
संभव
हैं। -
UPI,
इंटरनेट
बैंकिंग
और
मोबाइल
बैंकिंग
ऐप्स
के
ज़रिए
पैसे
ट्रांसफर,
बिल
पेमेंट
और
अन्य
काम
सेकंडों
में
हो
सकते
हैं।
इसके
अलावा,
कई
बैंक
अब
ऑनलाइन
ग्राहक
सहायता
भी
प्रदान
कर
रहे
हैं,
जिससे
बिना
बैंक
गए
समस्याओं
का
समाधान
किया
जा
सकता
है।
छठ
पूजा
अर्घ्य
की
सटीक
टाइमिंग
छठ
पूजा
के
दौरान
सूर्य
को
अर्घ्य
देने
का
विशेष
महत्व
होता
है।
आज
यानी
27
अक्टूबर
को
डूबते
सूर्य
को
संध्या
अर्घ्य
दिया
जाएगा,
जबकि
कल
28
अक्टूबर
को
उगते
सूर्य
को
प्रातःकालीन
अर्घ्य
दिया
जाएगा।
-
पहला
अर्घ्य
(संध्याकालीन)
27
अक्टूबर
2025
सोमवार
शाम
5:10
बजे
से
5:58
बजे
तक
(डूबता
सूर्य) -
दूसरा
अर्घ्य
(प्रातःकालीन)
28
अक्टूबर
2025
मंगलवार
सुबह
5:33
बजे
से
6:30
बजे
तक
(उदयमान
सूर्य)
छठ
पूजा
का
महत्व
छठ
पूजा
सूर्य
उपासना
का
सबसे
बड़ा
पर्व
माना
जाता
है।
इस
दिन
व्रती
महिलाएं
चार
दिनों
का
कठिन
व्रत
रखती
हैं,
जिसमें
निर्जला
उपवास
और
साफ-सफाई
का
विशेष
ध्यान
रखा
जाता
है।
संध्या
अर्घ्य
और
प्रातःकालीन
अर्घ्य
के
दौरान
श्रद्धालु
नदी,
तालाब
या
सरोवर
में
खड़े
होकर
सूर्य
देव
को
अर्घ्य
देते
हैं
और
परिवार
की
भलाई
की
कामना
करते
हैं।
ये
भी
पढ़ें:
Chhath
Puja
2025:अब
दिल्ली
में
भी
मिलेगी
छठ
पूजा
की
ज्यादा
छुट्टी!
हजारों
घाटों
की
सफाई
को
लेकर
बने
खास
प्लान