Amrita Strangled Him Then Set Fire To Room With Her First Lover – Amar Ujala Hindi News Live



देश की राजधानी दिल्ली से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां उत्तरी जिला के तिमारपुर इलाके में 5 अक्तूबर की रात यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र रामकेश मीणा (32) की मौत का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। रामकेश की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी ही लिव-इन पार्टनर अमृता चौहान (21) ने अपने पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप के साथ की थी। अमृता चौहान और सुमित ने जिस तरीके से रामकेश को मौत के घाट उतारा वह जान हर कोई सिहर गया। जांच में सामने आया है कि अमृता ने अपने पूर्व प्रेमी सुमित के साथ मिलकर रामकेश की हत्या की साजिश रची। 5 अक्तूबर की रात को उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद पेट्रोल डालकर कमरे में आग लगा दी। बाद में रसोई से एलपीजी सिलिंडर को खोलकर उसे भी आग में रख दिया गया।




Amrita strangled him then set fire to room with her first lover


पुलिस ने हत्या की इस सनसनीखेज वारदात को सुलझाते हुए रामकेश के साथ सहमति संबंध में रहने वाली युवती समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मुरादाबाद निवासी अमृता चौहान (21), सुमित कश्यप (27) और संदीप कुमार (29) के रूप में हुई है। दरअसल, रामकेश के पास अमृता के अश्लील वीडियो और फोटो एक हार्ड डिस्क में थे।


Amrita strangled him then set fire to room with her first lover


बार-बार मांगने पर वह उनको नहीं दे रहा था। इसी बात पर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। जांच में यह भी सामने आया है कि आग लगाने से पहले आरोपियों ने हार्ड डिस्क, ट्रॉली बैग व अन्य सामान कमरे से ले लिया था। पुलिस ने इसको बरामद कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।


Amrita strangled him then set fire to room with her first lover


गैस सिलिंडर डिस्ट्रीब्यूटर सुमित ने सिलिंडर रखने का दिया था आइडिया, अमृता ने उगले राज

पूछताछ में अमृता ने अपराध कबूल करते हुए घटनाक्रम की जानकारी दी। उसने बताया कि वह मृतक रामकेश मीणा के साथ मई 2025 से सहमति संबंध में रह रही थी। अश्लील फोटो और वीडियो डिलीट करने को कहा तो वह तैयार नहीं हुआ। यह बात उसने अपने पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप को बताई। हत्या में सुमित ने अपने दोस्त संदीप को शामिल किया।  5-6 अक्तूबर की रात तीनों ने रामकेश की गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में कमरे में पेट्रोल और शराब डालकर शव को आग के हवाले कर दिया। सुमित मुरादाबाद में गैस सिलिंडर का डिस्ट्रीब्यूटर है। उसने सिलेंडर खोलकर आग लगाई ताकि विस्फोट से मामला हादसे के जैसा लगे। 


Amrita strangled him then set fire to room with her first lover


उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि 6 अक्तूबर की रात को गांधी विहार स्थित मकान नंबर-ई-60 की चौथी मंजिल पर आग लगने की खबर मिली थी। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने पर टीम को एक बुरी तरह जला हुआ शव बरामद हुआ। बाद में मृतक की शिनाख्त रामकेश मीणा के रूप में हुई।




Source link

Leave a Comment