Bahawalpur University Black Day Plot Exposed By Indian Intelligence, Isi It Handlers Sleeper Cells – Amar Ujala Hindi News Live


आशीष तिवारी, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: विजय पुंडीर

Updated Tue, 28 Oct 2025 05:11 AM IST

अमर उजाला के पास कश्मीर घाटी से लेकर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में भारत के खिलाफ रची जाने वाली पाकिस्तानी साजिश के दस्तावेज मौजूद हैं। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने ब्लैक डे मनाने के नाम पर समूची दुनिया में भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रचनी शुरू की। इसके लिए उसने राजधानी इस्लामाबाद समेत लाहौर, कराची, पेशावर से आतंकी हैंडलरों के माध्यम से स्लीपर सेल को सक्रिय करना शुरू कर दिया।


Bahawalpur university black day plot exposed by indian intelligence, isi it handlers sleeper cells

सेमिनार के बहाने साजिश
– फोटो : AI/Amar Ujala



विस्तार


तारीख 20 अक्तूबर, दिन सोमवार और वक्त सुबह के 11 बजे का। जब भारत समेत पूरी दुनिया में दिवाली के जश्न की तैयारी चल रही थी, तो पाकिस्तान के बहावलपुर की इस्लामिया यूनिवर्सिटी की दूसरी मंजिल के एक सेमिनार हाल में भारत के खिलाफ एक बड़ी साजिश रची जा रही थी।



Source link

Leave a Comment