Ramkesh Meena Murder Case Live Partner Murdered And Body Blown Up With Cylinder Blast – Amar Ujala Hindi News Live


शुजात आलम, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: आकाश दुबे

Updated Tue, 28 Oct 2025 04:25 AM IST

हत्या से पहले अमृता ने सुमित के साथ मिलकर कई क्राइम वेब सीरीज देखीं ताकि फंसने की कोई गुंजाइश न रहें। लेकिन उनकी हर तिकड़म की मुखबिरी उनकी मोबाइल फोन की लोकेशन ने कर दी। 


Ramkesh Meena murder case Live partner murdered and body blown up with cylinder blast

रामकेश मीणा हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


दिल्ली के तिमारपुर के गांधी विहार इलाके में यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र रामकेश मीणा की हत्या के मामले में नई-नई बातें सामने आ रही हैं। जांच में सामने आया है कि रामकेश और अमृता की मुलाकात मई 2025 में हुई थी। दोनों की बातचीत जल्द ही प्यार में बदल गई। अमृता ने रामकेश के साथ लिव-इन में रहना शुरू कर दिया। रामकेश ने अमृता के साथ कुछ अंतरंग वीडियो और फोटो रिकॉर्ड करके अपने पास हार्ड डिस्क में रख लिए। अमृता को पता चला तो उसने इनको डिलीट करने के लिए कहा। कई बार अमृता ने उससे यह मांगे भी, लेकिन वह कोई न कोई बहाना बनाकर उसे टाल देता था। यह बात अमृता को हजम नहीं हो रही थी। अमृता ने यह बात अपने पूर्व प्रेमी सुमित को बताई। रामकेश की हत्या की योजना बना ली गई। सुमित ने बिना बताए अपने दोस्त संदीप को दिल्ली बुला लिया।



Source link

Leave a Comment