Pakistan: Husain Haqqani Targets Shehbaz Sharif For Trump Flattery, Gets Support From Shashi Tharoor – Amar Ujala Hindi News Live


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफों ने देश के अंदर और बाहर एक नई बहस को जन्म दे दिया है। पूर्व पाक राजदूत हुसैन हक्कानी ने इस पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि शरीफ अब भी ट्रंप की चापलूसी के ओलंपिक खेल में स्वर्ण पदक जीतने की दौड़ में सबसे आगे हैं।

दरअसल, हाल ही में शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ‘X’ पर एक पोस्ट में ट्रंप की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने लिखा मेरा गहरा आभार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति, जिन्होंने केएल समझौते, गाजा शांति योजना और मध्य पूर्व तथा दक्षिण एशिया में शांति के लिए असाधारण भूमिका निभाई है।

ये भी पढ़ें:- US: बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन पर साधा निशाना, अमेरिकियों से बोले- यह काले दिन हैं, फिर से उठो…


शशि थरूर ने रीपोस्ट कर जताया समर्थन

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हुसैन हक्कानी ने लिखा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अब भी उस खेल में स्वर्ण पदक की दौड़ में आगे हैं, जिसे फरीद जकारिया ने ट्रंप की चापलूसी का ओलंपिक खेल बताया था। हक्कानी की यह पोस्ट कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी रीपोस्ट की और उनकी बात का समर्थन जताया।

ये भी पढ़ें:- Tension: दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी नौसेना का हेलीकॉप्टर-लड़ाकू विमान क्रैश; USS निमित्ज से उड़ान भरने के बाद हुए हादसे का शिकार

पाकिस्तान ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए किया था नामांकित

यह पहली बार नहीं है जब शहबाज शरीफ ने ट्रंप की तारीफों के पुल बांधे हों। कुछ सप्ताह पहले मिस्र में आयोजित ‘पीस समिट’ में उन्होंने ट्रंप को शांति का प्रतीक बताते हुए कहा था कि पाकिस्तान ने उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया है।उन्होंने यह भी कहा था कि मैं ईमानदारी से मानता हूं कि ट्रंप सबसे सच्चे और अद्भुत उम्मीदवार हैं जिन्होंने दक्षिण एशिया में शांति लाकर लाखों लोगों की जान बचाई है। हालांकि, सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने शरीफ की इस बयानबाजी की आलोचना की और कहा कि उन्होंने पाकिस्तान की छवि को ट्रंप की खुशामद में कमजोर कर दिया है।



Source link

Leave a Comment