Wife Leaves Husband And Two Children After Falling In Love On Instagram Lawyer Commits Suicide In Bareilly – Amar Ujala Hindi News Live



उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। शादी के 11 साल बाद वकील की पत्नी दो बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ शामली चली गई। तनाव में आए वकील ने जहर खाकर जान दे दी। मरने से पहले वकील ने सुसाइड नोट में पत्नी, उसके प्रेमी, प्रेमी के परिजनों व पत्नी के रिश्तेदारों पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए हैं। वकील की मौत पर बरेली बार एसोसिएशन ने शोकसभा की और वकील न्यायिक कार्य से विरत रहे।

कैंट के चनेहटी निवासी कमल कुमार सागर बरेली कचहरी में एक वरिष्ठ अधिवक्ता के यहां प्रैक्टिस करते थे। रविवार को उन्होंने सल्फास की गोलियां खा लीं। परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। 




Wife leaves husband and two children after falling in love on Instagram Lawyer commits suicide in Bareilly

प्रेमी के साथ वकील की पत्नी
– फोटो : सोशल मीडिया


सोमवार सुबह अधिवक्ता ने दम तोड़ दिया। वकील कमल ने जहर खाने से पहले एक सुसाइड नोट तैयार किया था, जिसे परिजनों ने पुलिस को सौंप दिया।

 


Wife leaves husband and two children after falling in love on Instagram Lawyer commits suicide in Bareilly

प्रेमी के साथ वकील की पत्नी
– फोटो : सोशल मीडिया


‘मेरी पत्नी दो मासूम बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई’

इसमें उन्होंने लिखा है कि मेरी पत्नी दो मासूम बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई है। वह तीन महीने से उसी के साथ रह रही है। मैं ये सहन नहीं कर पा रहा हूं। इसलिए जान दे रहा हूं।


Wife leaves husband and two children after falling in love on Instagram Lawyer commits suicide in Bareilly

प्रेमी के साथ वकील की पत्नी
– फोटो : सोशल मीडिया


पोस्टमार्टम हाउस पर मिले कमल के पिता राजेंद्र सागर ने बताया कि उनकी पुत्रवधू छह महीने से शामली निवासी अमर कुमार से बात कर रही थी और तीन महीने पहले अपने दोनों बच्चों को छोड़कर उसी के पास चली गई थी। 


Wife leaves husband and two children after falling in love on Instagram Lawyer commits suicide in Bareilly

प्रेमी के साथ वकील की पत्नी
– फोटो : सोशल मीडिया


‘एक भूखंड बेचकर उसके हिस्सा की रकम दे दो’

तीन दिन पहले बहू ने कमल को कॉल की थी। कहा था कि मुझे तलाक चाहिए। एक भूखंड बेचकर उसके हिस्सा की रकम दे दो। बच्चों को भी ले जाने की बात कही थी। 




Source link

Leave a Comment