सात दिन पहले ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ रिलीज हुई। जबकि ‘कांतारा चैप्टर 1’ 26 दिन से थिएटर में मौजूद है। नई फिल्मों को ‘कांतारा चैप्टर 1’ टक्कर दे रही है। वहीं ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का लगभग खेल खत्म हो गया है। जानिए, अब तक इन फिल्मों ने कितना कलेक्शन कर लिया है।
2 of 5
थामा
– फोटो : सोशल मीडिया
‘थामा’ ने एक हफ्ते में की कितनी कमाई
सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ‘थामा’ ने 7वें दिन यानी सोमवार को 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह फिल्म अब 95.55 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी। यह फिल्म मैडॉक की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है।
3 of 5
एक दीवाने की दीवानियत
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
‘एक दीवाने की दीवानियत’ का कलेक्शन
‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने भी 7वें दिन ठीक-ठाक कलेक्शन किया है। फिल्म ने 3.35 करोड़ रुपये अपने खाते में जमा किए। फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 44.85 कराेड़ रुपये की कमाई की है। ‘एक दीवाने की दीवानियत’ फिल्म ‘थामा’ के आगे कमजोर साबित हो रही है।
4 of 5
‘कांतारा चैप्टर 1’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
‘कांतारा चैप्टर 1’ का 26वें दिन जलवा कायम
‘कांतारा चैप्टर 1’ की बात करें तो इस फिल्म को सिनेमाघरों में 26 दिन हो चुके हैं। यह फिल्म 600 करोड़ क्लब में शामिल होने को तैयार है। फिल्म ने 26वें दिन 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म का कुल कलेक्शन भी 592.85 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह फिल्म इस साल रिलीज हुई भारतीय फिल्मों की लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
5 of 5
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का खेल खत्म
वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को भी थिएटर में 26 दिन हो चुके हैं। इस फिल्म ने साेमवार यानी रिलीज के 26वें दिन सिर्फ 7 लाख रुपये की कमाई की है। फिल्म का कुल कलेक्शन भी 61.32 करोड़ रुपये हुआ है।