Entertainment
oi-Ankur Sharma
Sonu
Nigam:
मशहूर
प्लेबैक
सिंगर
सोनू
निगम
एक
बार
फिर
से
लोगों
के
बीच
में
चर्चा
का
विषय
बने
हुए
हैं,
वजह
है
उनका
हालिया
कार्यक्रम,
जो
कि
श्रीनगर
में
बीते
शनिवार
को
था,
अब
चूंकि
सोनू
के
कुछ
पुराने
विवाद
हमेशा
लोगों
के
बीच
चर्चा
में
रहते
हैं
इसलिए
इस
प्रोग्राम
को
कट्टरपंथियों
की
ओर
से
बहिष्कृत
किया
गया
था,
जिसके
चलते
सोनू
के
इस
कार्यक्रम
में
बहुत
कम
लोग
जुटे
थे।
लेकिन
इस
बार
सोनू
ने
स्टेज
पर
जो
किया,
उसके
चलते
उन्हें
इस
बार
तालियां
मिली
हैं
ना
कि
गालियां
और
यही
नहीं
इस
वजह
से
उनका
आठ
साल
पुराना
विवाद
फिर
से
लोगों
के
जेहन
में
जिंदा
हो
गया
है
और
लोग
उस
पर
टिप्पणी
भी
कर
रहे
हैं।

दरअसल
कॉन्सर्ट
के
दौरान
सोनू
ने
अपना
कार्यक्रम
बीच
में
ही
रोक
दिया
क्योंकि
उस
वक्त
आस-पास
कहीं
अजान
हो
रही
थी।
उन्होंने
कहा
कि
‘
प्लीज
मुझे
2
मिनट
दीजिए,
अजान
का
वक्त
हो
रहा
है,
मैं
वापस
आता
हूं।’
सोशल
मीडिया
पर
छाए
Sonu
Nigam
दर्शकों
ने
उनके
इस
भाव
की
सराहना
की
और
जमकर
तालियां
बजाईं।
अजान
के
तुंरद
बाद
सोनू
ने
अपना
प्रदर्शन
जारी
रखा
और
उपस्थित
लोगों
को
खूब
मनोरंजित
किया।
ये
वीडियो
इस
वक्त
सोशल
मीडिया
पर
चर्चा
का
विषय
बना
हुआ
है,
जिस
पर
लोग
काफी
कमेंट
कर
रहे
हैं।

‘भारत
में
यह
जबरदस्ती
की
धार्मिकता
कब
खत्म
होगी’
(Sonu
Nigam)
आपको
बता
दें
कि
आठ
साल
पहले
सोनू
ने
अजान
के
लाउडस्पीकर
पर
एक
ट्वीट
किया
था,
जिसमें
उन्होंने
लिखा
था
कि
‘भारत
में
यह
जबरदस्ती
की
धार्मिकता
कब
खत्म
होगी?
गुंडागर्दी
है
बस।‘
जिस
पर
बहुत
बवाल
मचा
था।
कुछ
कट्टरपंथियों
ने
तो
सोनू
का
सिर
काटने
की
और
सिर
मुड़वाने
तक
की
बात
कह
दी
थी,
ये
विवाद
काफी
दिनों
तक
सोनू
का
पीछा
करता
रहा
था।
Sonu
Nigam
के
शो
का
किया
गया
बहिष्कार
यह
कॉन्सर्ट
जम्मू
और
कश्मीर
के
श्रीनगर
में
डल
झील
के
पास
एसके
इंटरनेशनल
कॉन्फ्रेंस
सेंटर
(एसकेआईसीसी)
में
आयोजित
किया
गया
था।
डेक्कन
हेराल्ड
की
एक
रिपोर्ट
के
अनुसार,
बहिष्कार
के
आह्वान
ने
इस
कार्यक्रम
को
प्रभावित
किया।
बताया
गया
है
कि
शो
के
दौरान
कई
सीटें
खाली
थीं।

‘ये
नफरत
फैलाने
वालों
के
मुंह
पर
तमाचा
है’
फिलहाल
सोनू
निगम
सोशल
मीडिया
पर
इस
वक्त
हॉट
टॉपिक
बने
हुए
हैं।
एक
यूजर
ने
लिखा
है
कि
‘आप
का
जवाब
नहीं
सोनू
भैया।’
तो
एक
ने
लिखा
‘अब
शायद
लोगों
को
समझ
में
आया
होगा
कि
सोनू
अजान
नहीं
लाउडस्पीकर
के
शोर
के
खिलाफ
था’,
तो
एक
ने
लिखा
कि
‘ये
नफरत
फैलाने
वालों
के
मुंह
पर
तमाचा
है,
सोनू
निगम
तूसी
ग्रेट
हो।’
-

Satish Shah: ‘उसे अल्जाइमर, बीवी के लिए जीना चाहता था’, दोस्त सतीश के बारे में एक्टर सचिन ने खोला बड़ा राज
-

Satish Shah: ‘काटे नहीं कटते लम्हे इंतजार के’, सतीश शाह ने इन लाइनों को किया अमर, भावुक हुए सलमान खान, Video
-

Bihar Chunav 2025: ‘कमरे के अंदर हर आदमी अश्लील’, ये क्या बोल गए Khesari Lal Yadav? मचा हंगामा
-

Bengaluru-Mumbai train: बेंगलुरु-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन हो रही शुरू, 18 घंटे से बहुत कम हो जाएगा सफर का समय
-

Salman Khan Pakistan: सलमान खान को पाकिस्तान ने ‘आतंकी’ घोषित किया, क्या है पूरा मामला?
-

Satish Shah: ‘उसे अल्जाइमर, बीवी के लिए जीना चाहता था’, दोस्त सतीश के बारे में एक्टर सचिन ने खोला बड़ा राज
-

Satish Shah funeral: पंचत्तव में विलीन हुए सतीश शाह, 74 साल के एक्टर को किसने दी मुखाग्नि?
-

Premanand Maharaj Secrets: कानपुर के अनिरुद्ध पांडेय कैसे बन गए वृंदावन के प्रेमानंद महाराज? 8 अनसुने राज
-

Kal Ka Match Kon Jeeta 25 October: कल का मैच कौन जीता- भारत vs ऑस्ट्रेलिया
-

Kal Ka Mausam: छठ पूजा का तीसरा दिन तूफान-बारिश के साए में? दिल्ली में धुंध तो, बिहार-UP में कैसा रहेगा मौसम?
-

PM Kisan Yojana की 21वीं किस्त से पहले रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन, कब आएंगे किसानों के खाते में पैसे?
-

Bihar Chunav 2025: ‘कमरे के अंदर हर आदमी अश्लील’, ये क्या बोल गए Khesari Lal Yadav? मचा हंगामा
-

Bihar Chunav: चिराग पासवान की सीट पर NDA ने उतारा ‘नया खिलाड़ी’, निर्दलीय उम्मीदवार को दिया समर्थन
-

Bihar Chunav: इन 6 जिलों के EVM में नहीं दिखेगा ‘कमल का फूल’, जानें BJP ने यहां क्यों नहीं उतारे उम्मीदवार?
-

IND vs AUS: सिडनी में धमाकेदार जीत के बाद भारत को बड़ा झटका, टीम का मैच विनर खिलाड़ी हुआ बाहर