Entertainment
oi-Purnima Acharya
Parineeti
Chopra:
बॉलीवुड
एक्ट्रेस
परिणीति
चोपड़ा
और
आम
आदमी
पार्टी
के
नेता
राघव
चड्ढा
इन
दिनों
अपने
नन्हे
बेटे
के
साथ
पैरेंटहुड
का
खूबसूरत
टाइम
इन्जॉय
कर
रहे
हैं।
आपको
बता
दें
कि
परिणीति
चोपड़ा
ने
गत
19
अक्टूबर
2025
को
एक
प्यारे
से
बेटे
को
जन्म
दिया
है।
वायरल
हुआ
न्यू
मॉम
परिणीति
चोपड़ा
का
पोस्ट
मां
बनने
के
बाद
से
परिणीति
चोपड़ा
की
जिंदगी
में
बड़ा
बदलाव
आया
है
और
अब
वह
पूरी
तरह
से
‘मॉम
मोड’
में
नजर
आ
रही
हैं।
परिणीति
ने
हाल
ही
में
सोशल
मीडिया
पर
एक
मजेदार
पोस्ट
शेयर
किया
है
जो
फैंस
के
बीच
तेजी
से
वायरल
हो
रहा
है।

मां
बनने
के
बाद
ऐसा
हो
गया
है
परिणीति
चोपड़ा
का
हाल
परिणीति
चोपड़ा
ने
फिल्म
अंदाज
अपना
अपना
का
एक
मीम
पोस्ट
करते
हुए
लिखा
है-
मुझे
अब
एहसास
हो
गया
है
कि
मैं
पूरी
तरह
से
मां
बन
चुकी
हूं
और
अब
प्रेग्नेंट
नहीं
रही।
एक्ट्रेस
ने
इसके
साथ
हंसने
वाली
इमोजी
भी
शेयर
की
है
जिससे
उनके
फैंस
खुश
हो
गए
हैं
और
इस
पोस्ट
पर
जमकर
रिएक्ट
कर
रहे
हैं।
राघव
चड्ढा
का
प्यार
भरा
बर्थडे
पोस्ट
कुछ
दिनों
पहले
परिणीति
चोपड़ा
के
बर्थडे
पर
राघव
चड्ढा
ने
अपने
इंस्टाग्राम
अकाउंट
पर
ढेर
सारी
थ्रोबैक
फोटोज
शेयर
की
थीं
जिनमें
वह
परिणीति
के
बेबी
बंप
को
प्यार
से
किस
करते
नजर
आ
रहे
थे।
ये
तस्वीरें
सोशल
मीडिया
पर
खूब
वायरल
हुई
थीं।
अब
परिणीति
ने
भी
इन
फोटोज
को
अपनी
इंस्टा
स्टोरी
पर
दोबारा
शेयर
किया
है।
शादी
के
2
साल
बाद
पैरेंट्स
बने
परिणीति-राघव
-जानकारी
के
अनुसार
परिणीति
चोपड़ा
और
राघव
चड्ढा
ने
साल
2023
में
राजस्थान
के
उदयपुर
में
रॉयल
अंदाज
में
शादी
की
थी।
शादी
के
करीब
दो
साल
बाद
ये
कपल
अब
पैरेंट्स
बना
है।
-अगस्त
2025
में
परिणीति
चोपड़ा
और
राघव
चड्ढा
ने
सोशल
मीडिया
पर
अपनी
प्रेग्नेंसी
की
खबर
शेयर
की
थी।
इससे
पहले
परिणीति
चोपड़ा
ने
द
कपिल
शर्मा
शो
में
भी
अपनी
प्रेग्नेंसी
को
लेकर
मजाकिया
अंदाज
में
लोगों
को
हिंट
दिया
था।
बेबी
बॉय
की
झलक
का
हो
रहा
इंतजार
फिलहाल
परिणीति
चोपड़ा
और
राघव
चड्ढा
दोनों
ही
अपने
बेटे
के
साथ
क्वालिटी
टाइम
बिता
रहे
हैं।
हालांकि
अब
तक
इस
कपल
ने
अपने
बेबी
बॉय
का
चेहरा
नहीं
दिखाया
है।
सोशल
मीडिया
पर
फैंस
बेसब्री
से
उनके
नन्हे
राजकुमार
की
पहली
झलक
देखने
का
इंतजार
कर
रहे
हैं।
-

क्या सच में सलमान खान को पाकिस्तान ने ‘आतंकवादी’ घोषित किया? क्या है इसके पीछे की सच्चाई? खुला ऐसा राज
-

Satish Shah: ‘उसे अल्जाइमर, बीवी के लिए जीना चाहता था’, दोस्त सतीश के बारे में एक्टर सचिन ने खोला बड़ा राज
-

Mouni Roy के रेस्तरां ‘बदमाश’ में 400 रुपए में मिलती है भेल, मेन्यू कार्ड मेन्यू देखकर पकड़ लेंगे माथा
-

Sonu Nigam: ‘नफरत फैलाने वालों के मुंह पर तमाचा’, अजान के चलते सिंगर ने रोका प्रोग्राम, Video वायरल
-

संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर ‘वध 2’ की रिलीज डेट आई सामने, इस तारीख को सिनेमाघरों में आएगी फिल्म
-

Satish Shah: ‘काटे नहीं कटते लम्हे इंतजार के’, सतीश शाह ने इन लाइनों को किया अमर, भावुक हुए सलमान खान, Video
-

जय भानुशाली और माही विज शादी के 14 साल बाद लेने जा रहे हैं तलाक? क्या हुआ कपल के साथ?
-

सतीश शाह की जलती चिता के सामने ‘साराभाई’ की टीम ने क्यों गाया ऐसा गाना? क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह
-

‘मेरा भोला है भंडारी’ फेम सिंगर हंसराज रघुवंशी को मिली जान से मारने की धमकी, फिरौती में मांगे लाखों रुपये
-

Bengaluru-Mumbai train: बेंगलुरु-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन हो रही शुरू, 18 घंटे से बहुत कम हो जाएगा सफर का समय
-

Salman Khan Pakistan: सलमान खान को पाकिस्तान ने ‘आतंकी’ घोषित किया, क्या है पूरा मामला?
-

Satish Shah: ‘उसे अल्जाइमर, बीवी के लिए जीना चाहता था’, दोस्त सतीश के बारे में एक्टर सचिन ने खोला बड़ा राज
-

Satish Shah funeral: पंचत्तव में विलीन हुए सतीश शाह, 74 साल के एक्टर को किसने दी मुखाग्नि?
-

Premanand Maharaj Secrets: कानपुर के अनिरुद्ध पांडेय कैसे बन गए वृंदावन के प्रेमानंद महाराज? 8 अनसुने राज
-

Kal Ka Match Kon Jeeta 25 October: कल का मैच कौन जीता- भारत vs ऑस्ट्रेलिया