Delhi Acid Attack Case New Revelation Conspiracy Hatched To Trap Accused Attack Story Turns Out To Be False – Amar Ujala Hindi News Live


Delhi acid attack case New revelation conspiracy hatched to trap accused attack story turns out to be false

Delhi acid attack case
– फोटो : ANI

विस्तार


उत्तर-पश्चिम दिल्ली के अशोक स्थित लक्ष्मी बाई कॉलेज के बाहर डीयू की 20 वर्षीय छात्रा पर हुए एसिड अटैक मामले में नया खुलासा हुआ है। 26 अक्तूबर को हुए एसिड अटैक के मामले में पुलिस को कई ऐसे तथ्य मिले, जिससे जांच की दिशा बदल गई। 

ये तथ्य पीड़िता के बयान से मेल नहीं खाते। वहीं, पुलिस ने लड़की के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चौंकाने वाला सच सामने आया। लड़की के पिता अकील ने कबूल किया कि उसने आरोपी को फंसाने के लिए एसिड अटैक की साजिश रची। 

इसके अलावा उसने बताया कि ईशान और अरमान से भी विवाद था, अकील ने उनको भी फंसाया था। अब आरोपी अकील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही लड़की के चाचा को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। 

 



Source link

Leave a Comment