Gujarat Tourists Caught After Trying To Skip Bill Payment In Mount Abu Rajasthan News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live


राजस्थान के माउंट आबू के पास सियावा स्थित एक रेस्टोरेंट में गुजरात से आए पांच पर्यटकों ने खाना खाकर बिना बिल चुकाए भागने की कोशिश की, लेकिन ट्रैफिक जाम में फंस जाने के कारण पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। होटल मालिक की सतर्कता और समय पर दी गई सूचना के चलते पूरा मामला सुलझ गया।

 

रेस्टोरेंट में किया जमकर भोजन, फिर बिल चुकाए बिना भागे

जानकारी के अनुसार, पांच पर्यटक जिनमें एक महिला भी शामिल थी, सियावा के हैप्पी डे होटल में पहुंचे और वहां कई व्यंजन ऑर्डर कर जमकर भोजन किया। जब 10,900 रुपये का बिल चुकाने का समय आया, तो सभी ने ‘रेस्टरूम ब्रेक’ का बहाना बनाकर एक-एक करके रेस्टोरेंट से बाहर निकलना शुरू किया। बाहर पहुंचते ही वे अपनी कार में बैठ गए और होटल से भागने की कोशिश की।


यह भी पढ़ें- Bharatmala Expressway Accident: शादी से लौट रही कार के उड़े परखच्चे, एक परिवार के तीन लोगों की मौत; दो गंभीर

 

ट्रैफिक में फंसे पकड़े गए आरोपी

होटल मालिक और वेटर ने जब देखा कि ग्राहक बिना भुगतान किए जा रहे हैं, तो उन्होंने तुरंत पीछा किया। सीसीटीवी फुटेज में कार को गुजरात-राजस्थान सीमा की ओर बढ़ते हुए देखा गया। मालिक ने कार का पीछा करते हुए पुलिस को सूचना दी। इस दौरान पर्यटकों की कार अंबाजी के पास ट्रैफिक जाम में फंस गई, जहां पुलिस ने पांचों को पकड़ लिया।

 

पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर निपटाया विवाद

गिरफ्तारी के बाद पर्यटकों ने अपने एक दोस्त को फोन कर पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए कहा। इसके बाद होटल मालिक को पूरा भुगतान कर दिया गया। पुलिस ने सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया, हालांकि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: अलवर के भर्तृहरी धाम में मिला युवक का शव, सिर पर थे चोट के निशान; मंदिर परिसर में हड़कंप



Source link

Leave a Comment