India
oi-Ankur Sharma
Cyclone
Montha
Updates:
चक्रवात
मोंथा
मंगलवार
सुबह
एक
‘गंभीर
चक्रवाती
तूफान’
में
तब्दील
हो
गया
है,
इसका
लैंडफॉल
आज
आंध्र
के
तटीय
इलाकों
में
संभव
है,
जिसके
मद्देदनजर
गंजम,
गजपति,
रायगढ़,
कोरापुट,
मलकानगिरी,
नबरंगपुर
और
कालाहांडी
के
लिए
रेड
अलर्ट
जारी
किया
गया
है
और
लोगों
से
अपील
की
गई
है
कि
वो
बिना
जरूरत
घर
से
बाहर
ना
निकलें।
इस
बारे
में
जानकारी
देते
हुए
IMD
भुवनेश्वर
की
निदेशक
डॉ.
मनोरमा
मोहंती
ने
कहा
कि
‘चक्रवाती
हवाओं
का
क्षेत्र
मोंथा
अब
पश्चिम
मध्य
बंगाल
की
खाड़ी
के
ऊपर
स्थित
है
और
गोपालपुर
से
लगभग
550
किमी
दक्षिण-दक्षिण
पश्चिम
में
है,
इसके
उत्तर
उत्तर-पश्चिम
की
ओर
बढ़ने
से
भयंकर
बारिश
के
आसार
हैं।’

इससे
पहले
आज
सुबह
आंध्र
प्रदेश,
ओडिशा
और
तमिलनाडु
के
कई
हिस्सों
में
भारी
बारिश
हुई।
आपको
बता
दें
कि
इस
साइक्लोन
से
केवल
आंध्र
प्रदेश
में
ही
नहीं
बल्कि
ओडिशा
और
तमिलनाडु
में
भी
खतरा
है।
ओडिशा
में
रेल
सेवाएं
बाधित
(Cyclone
Montha)
तूफान
के
चलते
ओडिशा
में
रेल
सेवाएं
बाधित
हुई
हैं,
जबकि
आंध्र
प्रदेश
के
गन्नावरम
हवाई
अड्डे
ने
सोमवार
को
चक्रवात
के
मद्देनजर
कम
से
कम
30
उड़ानें
रद्द
करने
की
घोषणा
की।
विशाखापत्तनम
हवाई
अड्डे
ने
भी
मंगलवार
के
लिए
सभी
उड़ानें
बंद
कर
दी
हैं।
आपको
बता
दें
कि
देश
में
हर
साल
साइक्लोन
यानी
की
चक्रवाती
तूफान
आते
हैं।
अब
सवाल
ये
उठता
है
कि
ये
आते
क्यों
हैं?
चक्रवात
वह
शक्तिशाली
तूफ़ान
है
(Cyclone
Montha)
मालूम
हो
कि
चक्रवात
वह
शक्तिशाली
तूफ़ान
है
जो
उष्णकटिबंधीय
महासागरों
के
ऊपर
बनता
है।
जब
समुद्र
का
तापमान
लगभग
26°C
या
उससे
अधिक
होता
है,
तो
समुद्र
की
सतह
से
गर्म
हवा
ऊपर
उठती
है
और
नीचे
की
जगह
पर
ठंडी
हवा
भरने
लगती
है।
यह
प्रक्रिया
बार-बार
होने
से
एक
घूमने
वाला
वायुमंडलीय
तंत्र
बनता
है,
जो
जब
समुद्री
तट
से
टकराता
है
तो
भयंकर
बारिश
होती
है
और
तूफानी
हवाएं
चलती
हैं।

क्या
है
हरिकेन
और
साइक्लोन
में
अंतर?
विभिन्न
क्षेत्रों
में
एक
ही
प्रकार
के
तूफ़ान
को
अलग-अलग
नामों
से
जाना
जाता
है।
उत्तरी
अटलांटिक
महासागर
और
पूर्वी
प्रशांत
महासागर
के
तूफान
को
Hurricane
(हरिकेन)
,
पश्चिमी
प्रशांत
महासागर
के
तूफान
को
Typhoon
(टाइफून)
और
भारतीय
महासागर
और
दक्षिणी
प्रशांत
महासागर
के
तूफान
को
Cyclone
(चक्रवात)
कहा
जाता
है।
Cyclone
Montha
के
कारण
ईस्ट
कोस्ट
रेलवे
ने
निम्नलिखित
ट्रेनें
रद्द
कर
दी
गई
हैं
-
रायगडा
और
जगदलपुर
से
29
अक्टूबर
को
चलने
वाली
समलेश्वरी
एक्सप्रेस
को
रायगडा
में
टर्मिनेट
होने
के
कारण
रद्द
। -
रायगडा
से
जगदलपुर
के
लिए
हीराखंड
एक्सप्रेस
29
अक्टूबर
को
नहीं
चलेगी। -
रायगडा
और
जगदलपुर
से
28
अक्टूबर
को
चलने
वाली
इंटरसिटी
एक्सप्रेस
का
परिचालन
भी
रद्द
कर
दिया
गया
है।
-

Train Cancelled: ‘मोंथा’ चक्रवात के कारण 60 से अधिक ट्रेनें रद्द, सफर पर निकलने से पहले लिस्ट देखना न भूलें
-

Cyclone Montha LIVE: ओडिशा के 7 जिलों में रेड अलर्ट जारी- IMD
-

Cyclone Montha लेगा और विकराल रूप, अगले 72 घंटे में भारी बारिश-ठंड बढ़ने का अलर्ट, PM ने दिया मदद का आश्वासन
-

Kal Ka Mausam: छठ पूजा का तीसरा दिन तूफान-बारिश के साए में? दिल्ली में धुंध तो, बिहार-UP में कैसा रहेगा मौसम?
-

Cyclone Montha: तीन राज्यों पर मंडराया चक्रवात ‘मोंथा’ का खतरा, भयंकर तबाही की आशंका, रेड अलर्ट जारी
-

Artificial Rain In Delhi Today: आज दिल्ली में हो सकती है ‘कृत्रिम बारिश’, मौसम पर टिकी निगाहें
-

Cyclone Montha: क्या है ‘मोंथा’ का मतलब? कौन तय करता है चक्रवातों का नाम?
-

Cyclone Montha का असर! इन राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद, कहाँ रहेंगे खुले? जानिए IMD का अलर्ट और ताजा अपडेट
-

Cyclone Montha: मोंथा इन राज्यों में मचा सकता है तबाही, भारी बारिश के साथ 110 km की स्पीड से चलेगी हवाएं
-

Aaj ka Mausam: छठ के संध्या अर्ध्य पर कई जगह बारिश के आसार, आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम?
-

Kal Ka Mausam: छठ का अंतिम दिन बिगाड़ सकता है ‘मोंथा’! दिल्ली में बारिश का अलर्ट, बिहार से UP तक कैसा मौसम?
-

Aaj Ka Mausam: छठ पूजा के दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? कहां-कहां हैं बारिश के आसार?
-

Bihar Weather News: छठ पूजा के बीच बदला बिहार का मौसम, 3 दिनों तक बारिश के आसार, किसानों के लिए अलर्ट जारी
-

MP News: मध्य प्रदेश में फिर शुरू हुआ बारिश का दौर, फसल को लेकर किसानों की क्यों बढ़ी चिंता, जानिए
-

Bengaluru-Mumbai train: बेंगलुरु-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन हो रही शुरू, 18 घंटे से बहुत कम हो जाएगा सफर का समय