Maharashtra Nagpur Farmers Agitation Second Day Demanding Loan Waivers Block Nh 44 Warns To Stop Trains – Amar Ujala Hindi News Live


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: नितिन गौतम

Updated Wed, 29 Oct 2025 09:40 AM IST

maharashtra nagpur farmers agitation second day demanding loan waivers block nh 44 warns to stop trains

महाराष्ट्र में कर्जमाफी के लिए आंदोलन कर रहे किसान
– फोटो : एएनआई



महाराष्ट्र में कर्जमाफी की मांग को लेकर जारी नागपुर में किसानों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी है। प्रदर्शनकारी किसान पूर्व मंत्री और प्रहार पार्टी के नेता बच्चू कडु के नेतृत्व में आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 को बंद किया हुआ है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग नागपुर को हैदराबाद से जोड़ता है। आज प्रदर्शनकारी किसानों ने ट्रेनें रोकने की धमकी दी है। 

‘राज्य सरकार के पास पैसा नहीं तो केंद्र सरकार दखल दे’

प्रहार पार्टी के नेता बच्चू कडु ने राज्य सरकार पर निशाना साधा और किसानों की कर्ज माफी करने की मांग की। बच्चू कडु ने कहा कि ‘आज हम 12 बजे के बाद ट्रेनें रोकेंगे। हमारे किसान कर्ज में डूब रहे हैं। अगर राज्य सरकार के पास किसानों का कर्ज माफ करने के लिए पैसे नहीं हैं तो केंद्र सरकार को इसमें मदद करनी चाहिए।’

ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मियों के लिए खुशखबरी: 8वें वेतन आयोग का खाका तय, कितनी तनख्वाह पर कितना मिल सकता है फायदा? जानिए

 





Source link

Leave a Comment