खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के संगठन, सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने पंजाबी गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ को धमकी दी है। इसके अलावा 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में गायक के होने वाले म्यूजिक कॉन्सर्ट को रद्द करने के लिए कहा है। समूह का आरोप है कि सिंगर के कृत्य से 1984 के नरसंहार पीड़ितों का अपमान हुआ है। चलिए जानते हैं पूरा मामला।
ये 1984 दंगे के पीड़ितों का अपमान है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसएफजे संगठन ने एक बयान जारी कर कहा है कि दिलजीत दोसांझ ने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में पैर छूकर 1984 के सिख नरसंहार के हर पीड़ित, विधवा और अनाथ का अपमान किया है। आगे संगठन ने आरोप लगाया कि अमिताभ ने 31 दिसंबर, 1984 में हिंदुस्तानी भीड़ को सार्वजनिक रूप से उकसाया था और खून का बदला खून का नारा लगाया था। इसके बाद पूरे भारत में कई सिख मारे गए थे।
यह खबर भी पढ़ें: ‘परिवार में मतभेद होना स्वाभाविक है’, भाई अनु मलिक से बिगड़े रिश्तों पर आया अमाल मलिक के पिता का बयान
‘केबीसी 17’ में पहुंचे थे दिलजीत दोसांझ
हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में दिलजीत दोसांझ सेट पर पहुंचे थे और पहुंचते ही उन्होंने शो होस्ट-अभिनेता अमिताभ बच्चन के पैर छुए। बिग बी ने गायक को पंजाब का बेटा कहा, साथ ही दोनों एक-दूसरे के गले भी लगे। इसी के बाद से इसे लेकर विवाद छिड़ गया है।
आगामी कॉन्सर्ट को रद्द करने की मांग
संगठन ने दिलजीत दोसांझ के आगामी कॉन्सर्ट को बायकॉट करने की मांग की है। उन्होंने कहा है सिंगर ने ‘स्मृति दिवस का मजाक’ बनाया है। साथ ही कहा कि यह उन पीड़ितों के साथ अन्याय हुआ है, इसलिए 1 नवंबर को गायक के होने वाले कॉन्सर्ट को रद्द करने के लिए कहा है। आपको बताते चलें कि 1 नवंबर को सिख नरसंहार स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।