Entertainment
oi-Puja Yadav
Abhishek
Bachchan
Trolls
Reply:
बॉलीवुड
एक्टर
अभिषेक
बच्चन
हाल
ही
में
एक
बार
फिर
सोशल
मीडिया
पर
चर्चा
में
आ
गए
हैं।
वजह
एक
सोशल
मीडिया
यूजर
का
आरोप,
जिसमें
दावा
किया
गया
कि
अभिषेक
ने
अपने
फिल्मफेयर
अवार्ड
को
खरीद
लिया
है
और
वे
Aggressive
PR
के
जरिए
सुर्खियों
में
बने
रहते
हैं।
अभिषेक
ने
इलिगेशन
पर
बिना
गुस्सा
हुए
बेहद
संयमित
और
सटीक
जवाब
देते
हुए
सबको
चुप
करा
दिया।
फैंस
को
जूनियर
बच्चन
का
ये
तरीका
बेहद
पसंद
आया
और
लोग
उनकी
जमकर
तारिफ
करने
लगे।

इस
फिल्म
के
लिए
मिला
था
अवॉर्ड
अभिषेक
बच्चन
को
हाल
ही
में
फिल्मफेयर
अवार्ड
2025
में
बेस्ट
एक्टर
का
सम्मान
मिला
है,
उनकी
फिल्म
I
Want
To
Talk
में
शानदार
परफॉर्मेंस
के
लिए।
यह
अवार्ड
मिलते
ही
सोशल
मीडिया
पर
कुछ
लोगों
ने
उन्हें
निशाने
पर
ले
लिया।
एक
यूजर
ने
एक्स
पर
अभिषेक
की
अवार्ड
समारोह
की
तस्वीर
शेयर
करते
हुए
लिखा,
“अभिषेक
बच्चन
एक
अच्छे
इंसान
हैं,
लेकिन
प्रोफेशनली
वे
इस
बात
का
उदाहरण
हैं
कि
कैसे
अवार्ड
खरीदकर
और
आक्रामक
पीआर
के
जरिए
कोई
भी
स्टार
खुद
को
प्रासंगिक
बनाए
रख
सकता
है,
भले
ही
उसके
करियर
में
एक
भी
सोलो
ब्लॉकबस्टर
फिल्म
न
हो।”
यूजर
ने
आगे
लिखा
कि
“I
Want
To
Talk
जैसी
फिल्म
किसी
ने
नहीं
देखी,
सिर्फ
पेमेंट
लेकर
रिव्यू
करने
वालों
को
छोड़कर,”
और
इस
पर
दावा
किया
कि
“इस
अवार्ड
के
लायक
कई
बेहतर
एक्टर्स
थे।”
अभिषेक
बच्चन
का
सधा
हुआ
जवाब
अभिषेक
ने
इस
ट्वीट
का
सीधा
जवाब
देते
हुए
लिखा
,
साफ
कर
दूं,
कभी
कोई
अवार्ड
खरीदा
नहीं
और
न
ही
किसी
आक्रामक
पीआर
का
सहारा
लिया
है।
सिर्फ
मेहनत,
पसीना
और
खून
बहाया
है।
लेकिन
मुझे
पता
है
कि
आप
शायद
मेरी
कोई
बात
नहीं
मानेंगे।
उन्होंने
आगे
लिखा,
तो
सबसे
अच्छा
तरीका
यही
है
कि
मैं
और
मेहनत
करूं,
ताकि
भविष्य
में
मेरे
किसी
भी
अचीवमेंट
पर
आपको
शक
न
हो।
मैं
आपको
गलत
साबित
करूंगा
पूरे
सम्मान
और
‘अफैबिलिटी’
के
साथ।
अभिषेक
का
यह
जवाब
सोशल
मीडिया
पर
तेजी
से
वायरल
हो
गया
और
लोगों
ने
उनकी
विनम्रता
के
साथ-साथ
आत्मविश्वास
की
भी
सराहना
की।
फैंस
आए
समर्थन
में
अभिषेक
के
जवाब
के
बाद
उनके
फैंस
खुलकर
उनके
समर्थन
में
उतर
आए।
एक
यूजर
ने
लिखा
बहुत
लोगों
के
लिए
बॉक्स
ऑफिस
कलेक्शन
ही
सबकुछ
है,
लेकिन
जो
सच्ची
कला
को
समझते
हैं,
वे
जानते
हैं
कि
एक
कलाकार
का
मूल्य
सिर्फ
कमाई
से
नहीं
आंका
जा
सकता।”
वहीं
एक
अन्य
ने
लिखा
“जिसने
I
Want
To
Talk
देखी
है,
उसे
जरा
भी
शक
नहीं
होगा
कि
ये
अवार्ड
बिल्कुल
सही
व्यक्ति
को
मिला
है।”
कई
लोगों
ने
अभिषेक
की
बेहतरीन
फिल्मों
की
लिस्ट
साझा
की,
जिनमें
गुरु,
युवा,
बॉब
बिस्वास
और
दसवीं
जैसी
परफॉर्मेंस
का
जिक्र
किया
गया।
अपकमिंग
फिल्म
इस
साल
अभिषेक
बच्चन
Be
Happy,
Housefull
5,
Kaalidhar
Laapata
में
नजर
आए
थे।
इसके
अलावा,
वे
जल्द
ही
सिद्धार्थ
आनंद
के
निर्देशन
में
बनने
वाली
फिल्म
King
में
नजर
आएंगे,
जिसमें
उनके
साथ
शाहरुख
खान
और
सुहाना
खान
भी
होंगी।
-

पठान और फाइटर के बाद अब इन फिल्मों में दमक बिखेरेंगी दीपिका पादुकोण, हजार करोड़ी डायेरक्टर का मिला साथ
-

Lata Mangeshkar: ‘हमारे लिए दीदी सेनापति थी’, सुरकोकिला को याद करके भावुक हुए ह्रदयनाथ मंगेशकर
-

जय भानुशाली से तलाक लेने को लेकर माही विज का शॉकिंग बयान, एक्ट्रेस ने लोगों को दी ऐसी चेतावनी
-

हार्दिक पांड्या की Ex वाइफ नताशा स्टेनकोविक की ‘ऐसी’ फोटोज मिनटों में हुईं वायरल, इंटरनेट पर मची सनसनी
-

अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा के पास है कितनी दौलत? कौन से बिजनेस से होती है पैसों की बरसात?
-

Piyush Pandey Tribute: ‘वह रचनात्मक प्रतिभा, जिसने भारतीय विज्ञापन जगत को नई परिभाषा दी’
-

पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी, क्या है कारण?
-

क्या सच में सलमान खान को पाकिस्तान ने ‘आतंकवादी’ घोषित किया? क्या है इसके पीछे की सच्चाई? खुला ऐसा राज
-

Ayushmann Khurrana ने दी अपने करियर की 5वीं 100 करोड़ी हिट, Thamma के साथ शुरू किया नया फ्रेंचाइजी!
-

सतीश शाह की जलती चिता के सामने ‘साराभाई’ की टीम ने क्यों गाया ऐसा गाना? क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह
-

तलाक की खबर के बीच जय भानुशाली का ऐसा वीडियो आया सामने, माही विज के कमेंट ने मचा दी सनसनी
-

Mouni Roy के रेस्तरां ‘बदमाश’ में 400 रुपए में मिलती है भेल, मेन्यू कार्ड मेन्यू देखकर पकड़ लेंगे माथा
-

मां बनने के बाद ऐसा हो गया है परिणीति चोपड़ा का हाल, पापा राघव चड्ढा ने बता दी ऐसी बात
-

संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर ‘वध 2’ की रिलीज डेट आई सामने, इस तारीख को सिनेमाघरों में आएगी फिल्म
-

जय भानुशाली और माही विज शादी के 14 साल बाद लेने जा रहे हैं तलाक? क्या हुआ कपल के साथ?