Guna Farmer Murder Case: More Than Seven Accused Arrested From Up Fatehgarh Border – Amar Ujala Hindi News Live


मध्यप्रदेश के गुना जिले के गणेशपुरा गांव में 40 वर्षीय किसान रामस्वरूप धाकड़ की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अब तक कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार देर रात यूपी की फतेहगढ़ सीमा के पास पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा, जो फरार होने की कोशिश कर रहे थे।

गुना एसपी अंकित सोनी ने बताया अब तक कुल आठ आरोपी नवीन, कन्हैया, हरीश, नितेश, महेंद्र, लोकेश, हुकुम और जितेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। बाकी छह आरोपी अब भी फरार हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इन सभी पर दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

जमीन विवाद बना जानलेवा

मृतक के परिजनों के अनुसार, जमीन पर कब्जे को लेकर गांव में लंबे समय से विवाद चल रहा था। रविवार दोपहर रामस्वरूप अपने खेत जा रहा था, तभी महेंद्र नागर और उसके 10-15 साथियों ने उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठी-डंडों से पिटाई की और उस पर थार गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उसके दोनों हाथ और पैर टूट गए।

ये भी पढ़ें- चरवाहे पर भालू ने किया हमला, मालिक को बचाने भालू से भिड़ गई भैंस, घायल जिला अस्पताल में भर्ती

रामस्वरूप को बचाने पहुंचे उसके भाई और दोनों बेटियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया और उनके कपड़े फाड़ दिए। आनन-फानन में परिजनों ने घायल रामस्वरूप को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे भोपाल रेफर किया गया। इलाज शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

पूर्व सरपंच मुख्य आरोपी, राजनीतिक संबंधों की चर्चा

मुख्य आरोपी महेंद्र नागर गणेशपुरा गांव का पूर्व सरपंच बताया जा रहा है। उसके कई बड़े राजनेताओं के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

पुलिस ने बढ़ाई धाराएं, जांच तेज

पुलिस ने पहले इस मामले में हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। लेकिन रामस्वरूप की मौत के बाद अब धारा 302 (हत्या) जोड़ दी गई है। फिलहाल पुलिस बाकी फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।



Source link

Leave a Comment