‘she Taught Us Nothing Is More Important Than India’s Self-respect’: Cong Pays Tributes Indira Death Anniv – Amar Ujala Hindi News Live – इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि:कांग्रेस नेताओं ने पूर्व Pm को दी श्रद्धांजलि, राहुल बोले


कांग्रेस ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पार्टी के नेता राहुल गांधी ने कहा कि इंदिरा गांधी निडर और अडिग थीं और उन्होंने हमें सिखाया कि भारत के आत्म-सम्मान से बढ़कर कुछ नहीं है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी

इंदिरा गांधी का जीवन लाखों भारतीयों के लिए प्रेरणा का स्रोत: मल्लिकार्जुन खरगे

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने नई दिल्ली में शक्ति स्थल पर इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की और 1, सफदरजंग रोड पर उनके स्मारक का भी दौरा किया। खरगे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘भारत की एकता व अखंडता को संजोए रखने के लिए जिन्होंने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, कुशल नेतृत्व व दूरदर्शिता से महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई और एक सशक्त प्रगतिशील भारत का निर्माण किया, साहस की ऐसी प्रतिमूर्ति, भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री व हमारी आदर्श इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने एक अन्य पोस्ट में कहा, भारत की ‘आयरन लेडी’ इंदिरा गांधी का जीवन लाखों भारतीयों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनका साहस, दृढ़ता और दूरदर्शी नेतृत्व हमेशा हमारे दिलों और दिमाग में जिंदा रहेगा। उन्होंने देश की सेवा में अपने जीवन का बलिदान दिया। 

ये भी पढ़ें: ‘सरदार पटेल भी हैरान हो जाते…’, लौह पुरुष की जयंती पर कांग्रेस ने BJP-RSS पर साधा निशाना

दादी आपने हमें सिखाया, आत्म-सम्मान से बढ़कर कुछ नहीं: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने हिंदी में पोस्ट में कहा, ‘भारत की इंदिरा’- निडर, निर्णायक और ताकतवर के सामने अडिग। दादी, आपने हमें सिखाया कि भारत की पहचान और आत्म-सम्मान से बढ़कर कुछ नहीं। आपका साहस, करुणा और देशभक्ति हर कदम पर मुझे प्रेरित करती है। 

असाधारण साहस वाली महिला थीं इंदिरा गांधी: जयराम रमेश

वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने याद दिलाया कि 1977 में इंदिरा गांधी पहले कार, जीप और ट्रैक्टर से और फिर हाथी की सवारी करके बिहार के बेलछी गांव गईं, जहां उन्होंने जातीय अत्याचारों से प्रभावित परिवारों से सीधे मुलाकात की। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी असाधारण साहस और दृढ़ता वाली महिला थीं। रमेश ने बताया कि बेलछी गांव के दौरे के अगले दिन इंदिरा गांधी ने अपने उस समय के राजनीतिक आलोचक जयप्रकाश नारायण से पटना में मुलाकात की। इंदिरा गांधी की 1984 में इस दिन उनके अंगरक्षकों ने हत्या की थी। वह भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं और 19 नवंबर 1917 को उनका जन्म हुआ था। 

ये भी पढ़ें: Indira Gandhi Death Anniversary: 5 फैसले जिन्होंने इंदिरा गांधी को बनाया भारत की आयरन लेडी

इंदिरा गांधी ने संप्रभुता और अखंडता के लिए बलिदान दिया: वेणुगोपाल

कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि 1984 में भारत के महान नेताओं में से एक की शहादत हुई। इंदिरा गांधी ने देश की संप्रभुता और अखंडता के लिए बेझिझक खड़े होकर अपने जीवन का बलिदान कर दिया। उनका जीवन और साहस हर भारतीय के लिए हमेशा प्रेरणा रहेगा। कांग्रेस ने एक्स पर कहा, देश की पहली महिला प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर हार्दिक श्रद्धांजलि। साहस, दृढ़ता और शक्तिशाली नेतृत्व की प्रतिमूर्ति इंदिरा गांधी लाखों भारतीयों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। कई कांग्रेस नेताओं ने भी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 



Source link

Leave a Comment