Published by: विकास कुमार
Updated Fri, 31 Oct 2025 11:04 PM IST
पुलिस के अनुसार, कुल लापता व्यक्तियों में से 55 फीसदी (10,780) को अब तक खोजा जा चुका है। इनमें से 6,541 महिलाएं (61 फीसदी) और 4,239 पुरुष (39 फीसदी) हैं। वहीं, 4,854 लापता बच्चे (25 फीसदी) और 14,828 वयस्क (75 फीसदी) दर्ज किए गए।

दिल्ली पुलिस
– फोटो : अमर उजाला