ड्रग्स तस्करी को लेकर अमेरिका और वेनेजुएला में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट किया है कि अमेरिका की वेनेजुएला में किसी भी सैन्य हमले की योजना नहीं है। ट्रंप का यह बयान उन रिपोर्टों के बाद आया है जिनमें दावा किया गया था कि अमेरिका वेनेजुएला में ड्रग तस्करी रोकने के लिए हवाई हमले करने पर विचार कर रहा है। ट्रंप ने कहा कि नहीं, यह सच नहीं है।
बता दें कि हाल ही में अमेरिकी युद्ध सचिव पीट हेगसेथ ने नौसेना के सबसे आधुनिक एयरक्राफ्ट कैरियर ‘यूएसएस जेराल्ड आर फोर्ड’ को यूरोप से कैरिबियन क्षेत्र में तैनात करने का आदेश दिया था। वहीं, सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने भी चेतावनी दी थी कि वेनेजुएला में जमीनी हमले संभावित हैं, जिससे अमेरिका की लैटिन अमेरिका में ड्रग्स नेटवर्क पर कार्रवाई तेज होती दिख रही है।
ये भी पढ़ें:- US H-1B Visa Cost: अमेरिकी सांसद बोले- ट्रंप H-1B वीजा शुल्क पर पुनर्विचार करें, भारत के साथ संबंध की दी दुहाई
संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता
संयुक्त राष्ट्र ने इन कार्रवाइयों पर कड़ी आपत्ति जताई है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर टुर्क ने कहा, “कैरिबियन और प्रशांत में नौकाओं पर अमेरिकी हमलों में 60 से अधिक लोग मारे गए हैं, जो अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है।” उन्होंने अमेरिका से तुरंत इन हमलों को रोकने और “बिना न्यायिक प्रक्रिया के की जा रही हत्याओं” को समाप्त करने की मांग की।
महासागर में अमेरिका का हमला
गौरतलब है कि अमेरिका ने हाल के हफ्तों में कैरिबियन और प्रशांत महासागर में कथित ड्रग्स से भरी नौकाओं पर हवाई हमले जारी रखे हैं। बुधवार को हुए एक हमले में चार लोगों की मौत हुई। यह सितंबर की शुरुआत से अब तक का 14वां हमला और 15वीं नाव तबाह हुई है। कुल मिलाकर इन हमलों में 61 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें:- JD Vance: ‘आस्था व्यक्तिगत..’, अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने हिंदू पत्नी उषा के धर्म बदलने से जुड़े विवाद पर दी सफाई