Roi Roi Binale, Roi Roi Binale Box Office Collection, Roi Roi Binale First Day Collection, Roi Roi Binale Open – Entertainment News: Amar Ujala



गायक जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ 31 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। असम के सिनेमाघरों के बाहर फिल्म को देखने के लिए लोगों की भीड़ नजर आई। कई दर्शकों ने जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि के तौर पर इस फिल्म को देखा। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। यह फिल्म इस साल असम की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। आइए जानते हैं फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन कितना है?




Roi Roi Binale, Roi Roi Binale box office collection, Roi Roi Binale first day collection, Roi Roi Binale open

रोई रोई बिनाले
– फोटो : यूट्यूब


रोई रोई बिनाले का कलेक्शन

असमिया संगीतमय रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ जील क्रिएशंस और आई-क्रिएशन के बैनर तले बनी है। सैकनिल्क के मुताबिक पहले दिन फिल्म ने भारत के बॉक्स ऑफिस पर 1.53 करोड़ रुपये की कमाई की है। यही इसका कुल कलेक्शन भी है। इस कमाई को असमिया फिल्म के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है।

यह खबर भी पढ़ें: जुबीन गर्ग के लिए सिनेमाघरों ने किया यह खास काम, असम की पारंपरिक झलक भी दिखी


Roi Roi Binale, Roi Roi Binale box office collection, Roi Roi Binale first day collection, Roi Roi Binale open

रोई रोई बिनाले
– फोटो : यूट्यूब


साल की सबसे अच्छी ओपनिंग

साल 2025 में जिन असमिया फिल्मों ने सबसे अच्छी ओपनिंग ली है उनमें फिल्म ‘रुद्र’ और ‘भाईमोन दा’ शामिल हैं। ‘रुद्र’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 0.32 करोड़ रुपये और ‘भाईमोन दा’ ने 0.13 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। दोनों के मुकाबले फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ का पहले दिन का कलेक्शन (1.53 करोड़ रुपये) काफी ज्यादा है।

 

फिल्में पहले दिन का कलेक्शन
रोई रोई बिनाले 1.53 करोड़ रुपये
रुद्र 0.32 करोड़ रुपये
भाईमोन दा 0.13 करोड़ रुपये


Roi Roi Binale, Roi Roi Binale box office collection, Roi Roi Binale first day collection, Roi Roi Binale open

रोई रोई बिनाले
– फोटो : यूट्यूब


फिल्म के बारे में

फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ में गायक जुबीन गर्ग ने अदाकारी की है। उन्होंने फिल्म की कहानी लिखी है और इसके गाने कंपोज किए हैं। फिल्म में जुबीन के अलावा मौसमी अलीफा, यशश्री भुयान और विक्टर बनर्जी जैसे कई कलाकार भी शामिल हैं।


Roi Roi Binale, Roi Roi Binale box office collection, Roi Roi Binale first day collection, Roi Roi Binale open

रोई रोई बिनाले
– फोटो : यूट्यूब


जुबीन गर्ग का निधन

आपको बता दें कि गायक जुबीन गर्ग का 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में निधन हो गया था। उनके निधन की जांच चल रही है। इस मामले में कई गिरफ्तारियां हुई हैं। बताया जाता है कि जुबीन गर्ग की इच्छा थी कि उनकी फिल्म को 31 अक्तूबर को रिलीज किया जाए। 




Source link

Leave a Comment