एयरलाइंस कंपनी इंडिगो की एक फ्लाइट को मानव बम की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। जेद्दा से हैदराबाद आ रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-68 को शनिवार सुबह मुंबई डायवर्ट करना पड़ा। जानकारी के अनुसार हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आरजीआईए) को ईमेल के जरिए विमान में मानव बम होने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद सनसनी फैल गई।
विमान की मुंबई हवाईअड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग
इसके बाद तुरंत विमान को मुंबई डायवर्ट किया गया, जहां विमान सुरक्षित रूप से मुंबई हवाईअड्डे पर उतार लिया गया। इसके बाद सुरक्षा जांच में कोई संदिग्ध विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। अब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि धमकी भरा ईमेल किसने और कहां से भेजा है।
विमान को हैदराबाद लैंड ना कराने की दी धमकी
पुलिस के अनुसार हैदराबाद एयरपोर्ट प्राधिकरण को शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे एक ईमेल मिला, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि जेद्दा-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट को हैदराबाद में लैंड ना करने दिया जाए। ईमेल में यह भी दावा किया गया कि विमान में एलटीटीई-आईएसआई से जुड़े ऑपरेटिव्स ने 1984 के मद्रास एयरपोर्ट विस्फोट जैसी साजिश रची है। संदेश मिलते ही सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया और विमान को एहतियातन मुंबई डायवर्ट कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: Nepal: 82 यात्रियों को लेकर जा रहे विमान में आई खराबी, भैरहवा में कराई गई आपात लैंडिंग, टला बड़ा हादसा
जांच में कुछ नहीं मिला संदिग्ध
मुंबई में विमान को सुरक्षित उतारकर यात्रियों और सामान की पूरी सुरक्षा जांच की गई। पुलिस ने बताया कि जांच में किसी भी तरह की विस्फोटक सामग्री या संदिग्ध चीज नहीं मिली। एयरपोर्ट अधिकारियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। इंडिगो के अनुसार स्थापित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एयरलाइन ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया और विमान को आगे के संचालन के लिए मंजूरी देने से पहले आवश्यक सुरक्षा जांच में उनका पूरा सहयोग किया।
“A security threat was received for IndiGo flight 6E 68 operating from Jeddah to Hyderabad on 1st November 2025. The aircraft was diverted to Mumbai. Following the established protocol, we informed the relevant authorities immediately and fully cooperated with them in carrying… pic.twitter.com/tSCVuwKBmK
— ANI (@ANI) November 1, 2025
इंडिगो एयरलाइंस ने एक बयान जारी कर कहा कि यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया, उन्हें नियमित अपडेट और जलपान उपलब्ध कराए गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।