‘किंग ऑफ रोमांस’ के नाम से मशहूर सुपरस्टार शाहरुख खान सिर्फ बॉलीवुड के ही बादशाह नहीं हैं, बल्कि नेटवर्थ के मामले में भी किंग खान सबसे रईस हैं। इस साल शाहरुख खान भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे रईस अभिनेता बन गए हैं। शाहरुख के 60वें जन्मदिन के मौके पर जानते हैं कितनी है शाहरुख की नेटवर्थ और कितने करोड़ के मालिक हैं बॉलीवुड के बादशाह।
दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता शाहरुख
अभी भारत के सबसे अमीर अभिनेता रहने वाले शाहरुख खान अब दुनिया के सबसे अमीर एक्टर बन गए हैं। हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2025 की इस साल आई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान अब दुनियाभर के तमाम कलाकारों को पीछे छोड़ते हुए अब दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता बन गए हैं। हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक, शाहरुख खान की टोटल नेटवर्थ इस साल 12,490 करोड़ रुपये हो गई है।
एक साल में हुई 5190 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी
रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की नेटवर्थ में एक साल में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल शाहरुख खान की कुल नेटवर्थ 7300 करोड़ रुपये थी। लेकिन अब ये बढ़कर 12,490 करोड़ रुपये हो गई है। यानि एक साल में शाहरुख की नेटवर्थ में 5190 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके साथ ही वो दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता भी बन गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने कई दिग्गजों को पीछा छोड़ा है।