Three Friends Riding A Bike Crushed By Dumper All Three Died – Amar Ujala Hindi News Live


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिकंदराबाद (बुलंदशहर)
Published by: विकास कुमार

Updated Sat, 01 Nov 2025 11:01 PM IST

तीनों ही भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते थे। इसी तैयारी के लिए वे तीनों सिकंदराबाद में एक साथ कोचिंग ले रहे थे। रोहित जहां आईटीआई की पढ़ाई कर रहा था, वहीं चचेरे भाई स्वेत और मोंटू बीए की पढ़ाई कर रहे थे।


Three friends riding a bike crushed by dumper all three died

डंपर ने तीन बाइक सवार दोस्तों को कुचला
– फोटो : AI Image



विस्तार


जिंदगी और मौत के बीच का फासला कभी-कभी इतना मामूली हो जाता है कि पल भर में सब कुछ खत्म हो जाता है। औद्योगिक क्षेत्र के गांव शेरपुर में इस वक्त सन्नाटा पसरा है। जो परिवार रविवार को रिश्तेदारी में होने वाली शादी की तैयारी कर रहे थे, वहां अब तीन बेटों की मौत पर दिल चीर देने वाली चीत्कारें गूंज रही हैं।



Source link

Leave a Comment