आंध्र प्रदेश में तूफान मोंथा ने भीषण तबाही मचा रखी है, जिससे राज्यभर में भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को आंध्र प्रदेश में आए तूफान मोंथा से हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त की। साथ ही राज्य सरकार व केंद्र से तुरंत कदम उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि तूफान मोंथा ने कई जिलों में भारी कठिनाइयां पैदा कर दी हैं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने अपने परिवार, घर और आजीविका खोई।
राहुल गांधी ने कहा कि किसानों के लिए यह बेहद दुखद है, जो महीनों मेहनत करने के बाद अपनी फसल एक ही रात में खो बैठे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी का आंध्र प्रदेश संगठन नुकसान का आकलन करने और लोगों की मदद के लिए मौके पर मौजूद है।
ये भी पढ़ें:- ़ मोंथा तूफान का कई राज्यों में कहर: आंध्र में दो की मौत, 1.5 लाख एकड़ फसल तबाह; बंगाल-ओडिशा में बारिश का अलर्ट
तूफान मोंथा से एक लाख से ज्यादा हेक्टेयर खेत प्रभावित
बता दें कि तूफान मोंथा से लगभग 1.38 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि प्रभावित हुई और किसानों को 829 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। आंध्र प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को केंद्र को प्रारंभिक आंकड़ों के आधार पर 5,244 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान भेजा है। राहुल गांधी ने दोनों सरकारों से तत्काल और सहानुभूतिपूर्ण कदम उठाने की अपील की है।
ये भी पढ़ें:- Girl Rescued: देह व्यापार के कुचक्र से बचाई गई नाबालिग; आरोपी मां और 70 वर्षीय लंदन निवासी अलाउद्दीन गिरफ्तार
आंध्र प्रदेश में दो और लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश में चक्रवात मोंथा से दो और लोगों की मौत हो गई, जबकि डेढ़ लाख एकड़ में खड़ी फसल बर्बाद हो गई। इससे पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तूफान से प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने कहा कि सतर्कता बरतने के कारण कम नुकसान हुआ। उन्होंने सबसे ज्यादा प्रभावित कोनासीमा जिले के गांवों में राहत शिविरों का भी दौरा किया और वहां प्रत्येक परिवार को 25 किलो चावल, अन्य जरूरी वस्तुएं और 3,000 रुपये नकद दिए। उन्होंने कहा कि यह राज्य के लिए बहुत बड़ी आपदा है, लेकिन एहतियात बरतने के कारण हम नुकसान कम करने में सफल रहे। सरकार ने 1.8 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा।