De De Pyaar De 2 Box Office Day Two Total Earning Ajay Devgn Film – Entertainment News: Amar Ujala



अजय देवगन की अदाकारी वाली फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। यह फिल्म कल यानी 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दर्शकों ने फिल्म पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की। आइए जानते हैं फिल्म ने दूसरे दिन कितना कलेक्शन किया है।




Trending Videos

De De Pyaar De 2 Box Office day two total earning Ajay devgn film

दे दे प्यार दे 2
– फोटो : यूट्यूब


‘दे दे प्यार दे 2’ का दूसरे दिन का कलेक्शन

रकुल प्रीत सिंह की अदाकारी वाली फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ के दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आने लगे हैं। दूसरे दिन फिल्म की कमाई बढ़ी है। खबर लिखे जाने तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 12.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। देर रात इन आंकड़ों में इजाफा हो सकता है। पहले दिन फिल्म ने 8.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस तरह से फिल्म की टोटल कमाई 21 करोड़ रुपये हो चुकी है।


De De Pyaar De 2 Box Office day two total earning Ajay devgn film

दे दे प्यार दे 2
– फोटो : यूट्यूब


पहली फिल्म से तुलना

‘दे दे प्यार दे 2’ साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल है। रिलीज से पहले इस फिल्म की काफी चर्चा थी। इसका ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शक फिल्म को लेकर उत्साहित थे। फिल्म के पहले पार्ट ‘दे दे प्यार दे’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10.41 करोड़ रुपये कमाए थे। इसने भारत में 104.13 करोड़ रुपये कमाए थे। पहली फिल्म के मुकाबले इसके सीक्वल की शुरुआत कमजोर रही। हालांकि दूसरे दिन इसने अच्छी कमाई की।

‘दे दे प्यार दे 2’ के आगे फीकी पड़ी ‘कांथा’ की कमाई, जानें दुलकर सलमान की फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन


De De Pyaar De 2 Box Office day two total earning Ajay devgn film

फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’
– फोटो : X


फिल्म के बारे में

‘दे दे प्यार दे 2’ के निर्देशक अंशुल शर्मा हैं। इसमें अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के अलावा आर माधवन, मीजान जाफरी, जावेद जाफरी, इशिता दत्ता और गौतमी कपूर हैं। फिल्म के निर्माता लव रंजन, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अंकुर गर्ग हैं। इसके लेखक लव रंजन और तरुण जैन हैं।


De De Pyaar De 2 Box Office day two total earning Ajay devgn film

फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ में नजर आएंगी रकुल
– फोटो : इंस्टाग्राम@rakulpreet


फिल्म की कहानी

फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ में ‘दे दे प्यार दे’ से आगे की कहानी दिखाई गई है। रकुल प्रीत अजय देवगन के परिवार से मिल चुकी हैं। अब अजय देवगन रकुल प्रीत के परिवार से मिलते हैं। छोटी उम्र की रकुल प्रीत जब बड़े उम्र के अजय देवगन को अपने परिवार को मिलवाती हैं, तो उन लोगों के रिएक्शन देखने वाले होते हैं। इसके बाद परिवार में अजय देवगन को लेकर कई बातें शुरू होती हैं। फिल्म में कॉमेडी का तड़का है।




Source link

Leave a Comment