उत्तर और मध्य भारत में तेजी से बढ़ रही ठंड और अगले दो दिनों में शीतलहर की स्थिति बनने के अनुमान के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा और राजनीति से जुड़े बड़े घटनाक्रम भी सुर्खियों में हैं। दिल्ली धमाके की जांच में नया खुलासा हुआ है कि मुख्य आरोपी डॉ. उमर लालकिले से पहले प्रधानमंत्री आवास तक गया था और उसके तीन रूट सामने आए हैं, जबकि उसके दो साथी अब भी फरार बताए जा रहे हैं। इसी बीच बिहार चुनाव परिणामों ने पश्चिमी मीडिया का ध्यान फिर से ‘ब्रांड मोदी’ की ओर खींचा है, जहां जीत को प्रधानमंत्री की वैश्विक राजनीतिक पकड़ से जोड़कर देखा जा रहा है। उधर कश्मीर में श्रीनगर के बडगाम में दो वाहनों की भीषण टक्कर में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…