सेलिना जेटली ने भाई और रिटायर मेजर विक्रांत को लेकर की इमोशनल पोस्ट, सरकार से की अपील; बोलीं- मैं हार नहीं… – Celina Jaitly Brother And Retired Major Vikrant Kumar Jaitly Has In Uae Custody For A Year


पिछला एक साल एक्ट्रेस सेलिना जेटली के लिए मुश्किलों से भरा रहा। उनके भाई और रिटायर मेजर विक्रांत कुमार जेटली यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में हिरासत में हैं। वह भाई को वापस भारत लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुकी हैं। सरकार से भी अपील कर चुकी हैं। रविवार को सेलिना जेटली ने एक इमोशनल पोस्ट भी इस पूरे मामले को लेकर लिखी है। 

एक-एक दिन काटना हुआ मुश्किल


सेलिना जेटली ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘मेरे भाई मेजर विक्रांत कुमार जेटली (रिटायर्ड) को अगवा हुए 1 साल, 2 महीने, 17 दिन, 10,632 घंटे, 637,920 मिनट हो गए हैं। जब उन्हें पहली बार अगवा किया गया तो आठ लंबे महीनों तक बिना किसी से बात किए कहीं रखा गया। फिर मिडिल ईस्ट में किसी जगह पर हिरासत में रखा गया। तब से मेरी जिंदगी डर, उम्मीद और बहुत ज्यादा चुप्पी के साथ आगे बढ़ रही है। मैं भाई की आवाज सुनने का इंतजार कर रही हूं। मैं उनका चेहरा देखने का इंतजार कर रही हूं। पता नहीं उनके साथ क्या किया गया है।’ अपनी पोस्ट में सेलिना जेटली भाई के साथ की गई आखिरी कॉल का भी जिक्र करती हैं। 

सेलिना जेटली पोस्ट में आगे लिखती हैं, ‘मेरे पास बहुत सारे सवाल हैं। हर सेकंड मेरा डर बढ़ता रहा है। भाई को अपनी ड्यूटी के दौरान कई चोटें लगी हैं। उन्होंने अपनी जवानी, अपनी ताकत, अपना दिमाग, अपनी जिंदगी भारत को दी है। वह भारत के झंडे के लिए जिए और अपना खून बहाया।’  

 


 



 



 





 





View this post on Instagram




 



 



 



 




 



 




 



 



 





 



 




A post shared by Celina Jaitly (@celinajaitlyofficial)



ये खबर भी पढ़ें: सेलिना जेटली की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट का एक्शन, विदेश मंत्रालय को जारी किया नोटिस; जानें क्या है मामला? 

विदेश में भारतीय सैनिकों को किया जा रहा है टारगेट 

सेलिना जेटली कहती हैं कि उनके भाई के साथ ही नहीं कई आर्मी ऑफिसर के साथ विदेशों में ऐसा हो रहा है। वह पोस्ट में लिखती हैं, ‘जैसे-जैसे भारत एक ग्लोबल ताकत के तौर पर उभर रहा है, हमारे सैनिक और वेटरंस विदेश में आसान टारगेट बन रहे हैं। यह अब सिर्फ पर्सनल मैटर नहीं रहा, हमारे सैनिकों और वेटरंस को विदेश से उठाने का पैटर्न बन गया है। क्या यह अब हमारी अपनी नेशनल सिक्योरिटी को खतरे में नहीं डाल रहा है? हमें यह सवाल पूछना चाहिए। हमें जवाब मांगने चाहिए। हमें मुंह नहीं मोड़ना चाहिए। हमें वैसा ही एक्शन चाहिए, जो कतर में लिया गया था। मैं अपनी सरकार पर भरोसा करती हूं। वे हमारे सैनिकों को सुरक्षित वापस लाएंगे। जिस शख्स ने इस देश को सब कुछ दिया, उसे चुपचाप अकेला मत छोड़ो। हमें अपने वेटरंस को नहीं भूलना चाहिए।’

सेलिना इमोशनल होते हुए आगे लिखती हैं, ‘भाई, तुम्हें ढूंढने में मैंने सब कुछ खो दिया है। मैं नहीं रुकूंगी, मैं तब तक हार नहीं मानूंगी जब तक आप भारत की मिट्टी पर वापस नहीं आ जाते हो।’  

फिल्मों से दूर हैं सेलिना जेटली 


सेलिना जेटली इन दिनों फिल्मों से पूरी तरह से दूर हैं। वह शादी और बच्चों के बाद अपनी फैमिली लाइफ पर फोकस कर रही हैं। सेलिना की आखिरी फिल्म साल 2012 में आई ‘विल यू मैरी मी’ थी। फिल्मों से दूर होने के बावजूद भी वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

 





Source link

Leave a Comment