Delhi Pollution:दिल्ली में फिर जहरीली हवा, आज भी Aqi 300 के पार; इन इलाकों ही आबोहवा है ज्यादा खराब – Delhi Air Pollution Continues To Remain In Very Poor Category Aqi Recorded At 354 In Akshardham


दिल्ली की हवा की गुणवत्ता एक बार फिर गंभीर रूप से बहुत खराब बनी हुई है। शहर के विभिन्न हिस्सों में सुबह के समय जहरीले स्मॉग की एक मोटी परत छा गई, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है।

Trending Videos

दिल्ली के इन इलाकों ही आबोहवा है खराब

अक्षरधाम, आनंद विहार और आईटीओ जैसे इलाकों में एक्यूआई 354 दर्ज किया गया, जिसे ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा गया है। इन क्षेत्रों में स्मॉग की सघनता अधिक होने के कारण सांस लेना दूभर हो रहा है। वहीं, इंडिया गेट और कर्तव्य पथ जैसे इलाकों में एक्यूआई 294 दर्ज किया गया।

 

 





Source link

Leave a Comment