Delhi Pollution:दिल्लीवासियों को प्रदूषण से मिली मामूली राहत, अब ‘गंभीर’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची Aqi – Air Quality Index In Delhi Reaches Very Poor Category


राजधानी में लगातार तीन दिन से हवा गंभीर श्रेणी में बनी रही। मंगलवार के बाद अब बुधवार को भी कुछ राहत मिली लेकिन हालात अब भी बेहतर नहीं हैं। सुबह की शुरुआत धुंध और कोहरे से हुई और आसमान में स्मॉग की हल्की चादर दिखाई दी, जिसकी वजह से कई इलाकों में दृश्यता बेहद कम रही। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 329 दर्ज किया गया, जो हवा की बेहद खराब श्रेणी है। इससे पहले मंगलवार को 354 एक्यूआई दर्ज किया गया था। 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार तक हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार रहेगी। इसके चलते सांस के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। साथ ही, लोगों को आंखों में जलन, खांसी, खुजली, सिर दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा मंगलवार को कई इलाकों में गंभीर और बेहद खराब श्रेणी में हवा दर्ज की गई।

सीपीसीबी के मुताबिक, धौला कुआं इलाके का एक्यूआई 342 दर्ज किया गया है, जो ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में है।

सीपीसीबी के मुताबिक, आनंद विहार इलाके में 341 एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) दर्ज किया गया है, जो ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में है। 





Source link

Leave a Comment