Up:पानी की बौछार से बिखर गए जले शवों के अंग…बैग में भरकर ले जाने पड़े; 13 लोगों के जिंदा जलने की पूरी कहानी – Mathura Accident On Expressway 12 Buses And Three Cars Collided Body Parts Corpses Scattered By Spray Of Water



मथुरा में हुए सड़क हादसे में बस और कारों में लगी आग पर काबू पाने के लिए मथुरा, आगरा और हाथरस की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल की गाड़ियों से कर्मचारियों ने पानी तेज बौछार के साथ आग बुझाने के लिए बसों में डाला तो शवों के अंग बिखर गए। इन्हें बाद में एकत्रित करके बैग में रखा और पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया।

मौके पर दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए जैसे ही पानी की बौछार डालीं तो आग में बुरी तरह जले शव बिखर गए। पहले तो इसकी जानकारी किसी को नहीं हुई, आग बुझने के बाद जब कर्मचारी वाहनों के अंदर गए तो शवों के जले हुए अंग बिखरे पड़े थे। यह देख अधिकारियों और कर्मचारियों के होश फाख्ता हो गए।

 




Trending Videos

Mathura Accident on expressway 12 buses and three cars collided body parts corpses scattered by spray of water

हादसे के बाद वाहनों में लगी आग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


आनन-फानन अधिकारियों ने वाहनों और घटनास्थल पर बिखरे पड़े मानव शरीर के अंगों को एकत्रित किया और बैग में रखकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया। यही कारण रहा कि पोस्टमार्टम हाउस पर शवों की संख्या जहां 13 थी, वहीं बैग 17 थे।


Mathura Accident on expressway 12 buses and three cars collided body parts corpses scattered by spray of water

हादसे के बाद वाहनों में लगी आग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


बैगों में शव होने की चर्चा पोस्टमार्टम हाउस पर होती रही। हालांकि यहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बैग भले ही 17 हैं लेकिन शव 13 है। अन्य बैग में मृतकों के शरीर के अंग हैं जिनकी पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।


Mathura Accident on expressway 12 buses and three cars collided body parts corpses scattered by spray of water

मथुरा में दर्दनाक हादसा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


17 बैगों में पहुंचे शव, मृतक 13 बताए

मथुरा यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में 13 यात्रियों की मौत की पुष्टि की गई है, लेकिन बसों में से समेटे जली हुई लाशों के 17 बैग पोस्टमार्टम हाउस भेजे गए हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि हादसे में मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है। कई लोग अपनों को तलाश रहे हैं, जोकि उन्हें अभी तक नहीं मिल सके हैं। वहीं जले हुए अवशेषों में कोई पहचान चिह्न नहीं बचे हैं, जिससे आसानी से शिनाख्त हो सके। वहीं पुलिस बाकी चार बैगों में मानव अंग (अवशेष) होने की बात कह रही है।

 


Mathura Accident on expressway 12 buses and three cars collided body parts corpses scattered by spray of water

जली लाश दिखाते हुए
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


सड़क हादसे में मृतकों की संख्या को लेकर सवाल हैं। पुलिस-प्रशासन ने 13 यात्रियों की मौत की पुष्टि की है, लेकिन दुर्घटनास्थल से 17 बैगों में मृत शरीर भेजे गए हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि चार अन्य बैगों में मृतकों के शरीर के अंग हैं। ज्यादातर मृतकों की शिनाख्त भी नहीं हो सकी है। इनमें 10 सिर, दो धड़ और एक शव शामिल है। लेकिन जली हालत में बसों की सीटों से चिपके यात्रियों के अवशेषों को भी बैगों में भेजा गया है। 

 




Source link

Leave a Comment