{“_id”:”694393d8436e10233e02de9a”,”slug”:”avatar-fire-and-ash-movie-review-visuals-and-technical-parts-impressive-but-story-is-week-part-of-the-film-2025-12-18″,”type”:”wiki”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Avatar- Fire and Ash Movie Review: शानदार विजुअल्स, दमदार तकनीक लेकिन बेदम कहानी; लंबी और थकाने वाली है फिल्म”,”category”:{“title”:”Movie Reviews”,”title_hn”:”मूवी रिव्यूज”,”slug”:”movie-review”}}
Avatar- Fire and Ash Review: जेम्स कैमरून अवतार सीरीज की अपनी तीसरी फिल्म लेकर आए हैं ‘अवतार – फायर एंड ऐश’। फिल्म रिलीज हो चुकी है। अब देखने से पहले पढ़िए ये रिव्यू और जानिए कैसी है ‘अवतार – फायर एंड ऐश’…
‘अवतार: फायर एंड ऐश’ जेम्स कैमरून की अवतार सीरीज तीसरी फिल्म है, इससे पहले ‘अवतार’ (2009) और ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ (2022) को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी उम्मीदें थीं, क्योंकि अवतार का नाम आते ही बड़ी फिल्म, नई दुनिया और शानदार तकनीक का खयाल आता है। फिल्म का स्केल बहुत बड़ा है और यह देखने में भी काफी महंगी और भव्य लगती है। लेकिन पूरी फिल्म देखने के बाद ऐसा लगता है कि तकनीक और विजुअल्स के अलावा बाकी चीजों पर उतना ध्यान नहीं दिया गया।