‘मैं बहुत गुस्से में हूं’:पुतिन के घर पर यूक्रेनी ड्रोन हमले के दावे पर ट्रंप; शांति वार्ता के बीच कही ये बात – Donald Trump Reacts On Ukraine Drone Attack On Putin Residence Claim He Said I Am Very Angry


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर कथित यूक्रेनी ड्रोन हमले पर प्रतिक्रिया दी है। ट्रंप ने कहा है कि राष्ट्रपति पुतिन ने उन्हें बताया कि यूक्रेन के ड्रोन के एक झुंड ने कथित तौर पर उनके एक आवास को निशाना बनाया। हालांकि यूक्रेन ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। 

पुतिन ने फोन कर दी ट्रंप को जानकारी

दरअसल, फ्लोरिडा स्थित अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात से पहले पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि पुतिन ने यह मुद्दा सोमवार सुबह फोन कॉल के दौरान उठाया। ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘आप जानते हैं मुझे यह किसने बताया? राष्ट्रपति पुतिन ने। उन्होंने सुबह-सुबह कहा कि उन पर हमला हुआ। यह अच्छा नहीं है। मैं बहुत गुस्से में हूं।’ 

यह ऐसा करने का सही समय नहीं: ट्रंप

ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि एक बात है कि आप आक्रामक कार्रवाई करें, लेकिन किसी के घर पर हमला करना बिल्कुल अलग बात है। यह ऐसा करने का सही समय नहीं है।’ ट्रंप ने साफ कहा कि मुझे यह पसंद नहीं है, यह अच्छा नहीं है… यह एक नाजुक दौर है… हम देखेंगे कि क्या होता है। हालांकि ट्रंप ने यह भी माना कि यह दावा गलत भी हो सकता है। उन्होंने आगे कहा, ‘यह संभव है कि ऐसा हुआ ही न हो।’

ये भी पढ़ें: ईरान को कड़ी चेतावनी: ‘परमाणु कार्यक्रम फिर शुरू किया तो कुचल देंगे’, नेतन्याहू से मुलाकात के दौरान बोले ट्रंप

रूस का आरोप, यूक्रेन का खंडन

ट्रंप की टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने यूक्रेन पर आरोप लगाया कि उसने 28 और 29 दिसंबर की रात को मॉस्को के पश्चिम में स्थित नोवगोरोद क्षेत्र में पुतिन के आवास को लंबी दूरी के ड्रोन से निशाना बनाने की कोशिश की। लावरोव के मुताबिक इस कथित हमले में 91 ड्रोन लॉन्च किए गए थे, जिन्हें रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने मार गिराया।

ये भी पढ़ें: US: वेनेजुएला पर पहला जमीनी हमला, ड्रग्स तस्करी वाला बंदरगाह तबाह; ट्रंप का दावा- सभी नाव और पूरा इलाका ध्वस्त

यूक्रेन ने इन आरोपों को तुरंत खारिज कर दिया। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इसे झूठ करार दिया। इसी के साथ जेलेंस्की ने दावा किया रूस कीव में सरकारी इमारतों पर हमले के लिए माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है।

अन्य वीडियो





Source link