Up:’बेटा सब्जी बेचकर दिलवा दूंगा… कुछ दिन रुक जाओ’, पिता ने आईफोन नहीं दिलाया तो 11वीं की छात्रा ने दी जान – Girl Committed Suicide By Consuming Poison After Her Father Refused To Buy Her An Iphone In Jalaun


girl committed suicide by consuming poison after her father refused to buy her an iPhone in jalaun

jalaun suicide
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार


जालौन के मुहम्मदाबाद में आईफोन न मिलने पर 11वीं की छात्रा ने जहर खा लिया। परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। गंभीर हालत होने पर उसे यहां से मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता का कहना है कि अगर वह जान जाता कि उसकी बेटी यह कदम उठा लेगी तो वह उसे किसी हालत में फोन दिला देता।

Trending Videos

डकोर कोतवाली क्षेत्र के कुसमिलिया गांव निवासी तुलसीराम राजपूत खेती और ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनके परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है जबकि, छोटी बेटी माया (17) गांव के राजकीय इंटर कॉलेज में कक्षा 11वीं की छात्रा थी। 

बेटा मानवेंद्र भी पढ़ाई कर रहा है। परिजनों ने बताया कि कुछ समय पहले माया का मोबाइल फोन टूट गया था। इसके बाद वह नया मोबाइल दिलाने की जिद करने लगी। माया एक पुराना आईफोन मांग रही थी, जिसकी कीमत करीब 40 हजार रुपये बताई जा रही है। 

 



Source link