Box Office Report Dhurandhar Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Avatar Fire And Ash – Entertainment News: Amar Ujala



सिनेमाघरों में इन दिनों ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’, ‘अवतार: फायर एंड ऐश’, ‘धुरंधर’ और ‘एनाकोंडा’ जैसी फिल्में सजी हैं। वीकएंड के बाद सोमवार को लगभग सभी फिल्मों का कलेक्शन घटा है। वहीं हॉलीवुड फिल्मों पर बॉलीवुड फिल्में भारी पड़ी हैं। आइए जानते हैं इन सभी फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया है?




Trending Videos

Box Office Report Dhurandhar Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Avatar Fire and Ash

फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा…’ का टीजर रिलीज
– फोटो : इंस्टाग्राम@kartikaaryan


‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की अदाकारी वाली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की वीकएंड के बाद कमाई में काफी गिरावट आई है। सोमवार को फिल्म ने महज 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। रविवार को इसने 5 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म ने पांच दिनों में कुल 25.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।


Box Office Report Dhurandhar Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Avatar Fire and Ash

अवतार 3
– फोटो : यूट्यूब


‘अवतार: फायर एंड ऐश’

हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ की वीकएंड के बाद कमाई घटी है लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई है। दूसरे सोमवार को फिल्म ने 4.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। दूसरे रविवार को इसने 10.75 करोड़ रुपये कमाए थे। 11 दिनों में इस फिल्म ने कुल 142.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

डिप्रेशन के बाद मोटापे पर आमिर खान की लाडली ने रखी राय, बताया किन चीजों को कर रहा प्रभावित


Box Office Report Dhurandhar Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Avatar Fire and Ash

अवतार: फायर एंड ऐश
– फोटो : सोशल मीडिया


‘धुरंधर’

बॉलीवुड फिल्म ‘धुरंधर’ की वीकएंड के बाद कमाई घटी है। हालांकि इसने वीकडेज में भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाई है। चौथे सोमवार को फिल्म का कलेक्शन 10.50 करोड़ रुपये रहा। चौथे रविवार को इसने 22.5 करोड़ रुपये कमाए थे। सैकनिल्क के मुताबिक 25 दिनों में फिल्म ने कुल 701 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।


Box Office Report Dhurandhar Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Avatar Fire and Ash

एनाकोंडा
– फोटो : एक्स


‘एनाकोंडा’

वीकएंड के बाद हॉलीवुड फिल्म ‘एनाकोंडा’ की कमाई लाखों में सिमट गई है। सोमवार को इसने महज 35 लाख रुपये की कमाई की है। रविवार को फिल्म की कमाई 1.05 करोड़ रुपये रही थी। फिल्म का कुल कलेक्शन 4.85 करोड़ रुपये हो गया है।




Source link