नए साल पर ‘किंग’ को लेकर शाहरुख खान देंगे बड़ा तोहफा! इस वजह से फैंस ने लगाए कयास; निर्देशक ने भी दी हिंट – Shah Rukh Khan Spotted At Dubbing Studio Fans Sparks Buzz About King Announcement On New Year


बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म ‘किंग’ की तैयारियों में लगे हुए हैं। ‘किंग’ को साल 2026 में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है। हालांकि, अभी तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है। इस बीच अब शाहरुख खान को रिकॉर्डिग स्टूडियो जाते देखा गया। जिसके बाद फैंस में ‘किंग’ को लेकर एक बार फिर उत्साह बढ़ गया है। फैंस ऐसी उम्मीद जता रहे हैं कि नए साल पर ‘किंग’ को लेकर कोई सरप्राइज मिल सकता है।

‘किंग’ पर काम कर रहे शाहरुख


वायरल हुई तस्वीरों और वीडियोज में शाहरुख को फिटेड सफेद टी-शर्ट और कार्गो पैंट पहने, सिर पर बीनी टोपी लगाए देखा गया। स्टूडियो में अंदर जाते समय उन्होंने सनग्लासेस पहने हुए थे। हालांकि, अभिनेता क्या रिकॉर्ड कर रहे थे, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन उनके स्टूडियो में आने के समय को देखते हुए प्रशंसकों का मानना है कि वो अपनी आगामी फिल्म ‘किंग’ के पोस्ट-प्रोडक्शन क्लिप पर काम कर रहे होंगे। हालांकि, इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने शाहरुख को पैपराजी से बचान का प्रयास किया और उनके सामने छाता लगाया। लेकिन शाहरुख की झलक कैमरे में कैद हो गई। अब फैंस को उम्मीद है कि नए साल पर उन्हें शाहरुख की तरफ से ‘किंग’ से जुड़ा कोई सरप्राइज मिल सकता है।

View this post on Instagram

A post shared by Team SRK WARRIORS (@teamsrkwarrior)

शाहरुख के बर्थडे पर सामने आया था फर्स्ट लुक


पिछले महीने शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने ‘किंग’ से शाहरुख के लुक की झलक दिखाई थी। इस फर्स्ट लुक में शाहरुख एक्शन अवतार में काफी डैशिंग लग रहे थे। इसके सामने आने के बाद फैंस फिल्म को लेकर और भी उत्साहित हैं। हालांकि, इसके बाद से किंग को लेकर मेकर्स की ओर से कोई अपडेट नहीं आया है। अब फैंस ऐसी उम्मीद लगा रहे हैं कि अगली बड़ी घोषणा नए साल के दिन हो सकती है।





Source link