मुंबई में अगले साल 15 जनवरी से होने वाले बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव को लेकर सियासी गर्माहट तेज है। राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां भी तेज कर दी है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि चुनाव से पहले गवली परिवार ने जोरदार एंट्री की है। गैंगस्टर से नेता बने अरुण गवली की बेटियां गीता और योगिता गवली ने बायकुल्ला वार्ड से नामांकन दाखिल किया। गीता गवली वार्ड 212 और योगिता वार्ड 207 से चुनाव लड़ रही हैं।
नामांकन दाखिल करने के बाद योगिता गवली ने कहा कि उनके वार्ड के लोगों की साफ पानी, ड्रेनेज और कचरा प्रबंधन जैसी बुनियादी जरूरतें उनकी प्राथमिकता हैं। इसके अलावा वह शिक्षा, सुरक्षा और महिलाओं के रोजगार के मुद्दों पर भी काम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि लोगों का भरोसा फिर से लौटता दिख रहा है। हमें ऐसा काम करना है जिससे हम उनकी उम्मीदों पर खरे उतरें।
ये भी पढ़ें:- Khaleda Zia Condolences: पीएम मोदी ने खालिदा जिया के निधन पर जताया शोक, 2015 में हुई मुलाकात को किया याद
निवासियों के पुनर्विकास पर है गीता का फोकस
दूसरी ओर गीता गवली ने कहा कि उनका मुख्य फोकस वार्ड के निवासियों के पुनर्विकास और अधूरी परियोजनाओं को पूरा करना है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन साल में चुनाव नहीं होने और फंड की कमी के कारण कई काम रुके हुए थे। उन्होंने कहा कि अधूरी योजनाओं को अगले पांच साल में पूरा करना हमारी प्राथमिकता होगी। सड़कों और भवनों के पुनर्विकास के कामों में अब हम फंड का सही इस्तेमाल करेंगे।
बता दें कि गीता और योगिता ने अपने पिता अरुण गवली की मौजूदगी में अखिल भारतीय सेना (एबीएस) के उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा। गीता पहले 2017 में कॉरपोरेटर रह चुकी हैं, जबकि योगिता इस बार चुनाव में पहली बार हिस्सा ले रही हैं।
ये भी पढ़ें:- Railways: कोहरे की मार के बीच रेलवे अलर्ट मोड में, ट्रेनों की लाइव मॉनिटरिंग शुरू; इन ट्रेनों पर है खास नजर
कैसा है सियासी गठबंधनों का हाल?
वहीं अब बात अगर इस बीएमसी चुनाव में सियासी गठबंधन की करें तो महायुति ने सीट शेयरिंग तय की है। भाजपा 137 सीटों पर और शिवसेना 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) 62 सीटों पर चुनावी मैदान में है। एनसीपी ने भी सात वार्डों के उम्मीदवारों की सूची जारी की है और दूसरे चरण में 27 और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई। गौरतलब है कि मुंबई के 227 वार्डों के लिए मतदान 15 जनवरी को होगा और मतगणना 16 जनवरी को होना है।
अन्य वीडियो