Year Ender 2025 Famous Bollywood Controversies This Year From Deepika Vanga Clash To Diljit Row – Entertainment News: Amar Ujala



साल 2025 को खत्म होने में एक दिन बाकी है। इस साल बॉलीवुड में जहां कई बड़ी फिल्मों की चर्चा रही। वहीं कई कंट्रोवर्सीज की वजह से खूब हंगामा भी हुआ। जानिए, इस साल बॉलीवुड, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कौन-कौन सी कंट्रोवर्सी सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही। 




Trending Videos

Year Ender 2025 Famous Bollywood Controversies This Year From Deepika Vanga Clash To Diljit Row

सैफ अली खान
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


सैफ अली खान पर हुए हमले से डर गई इंडस्ट्री 

साल 2025 की शुरुआत में सैफ अली खान पर हमला हुआ, इस घटना ने बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया। 16 जनवरी को सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर चाकू से एक हमलावर ने हमला किया। बाद में वह व्यक्ति (शरीफुल इस्लाम शहजाद) गिरफ्तार भी हुआ। यह हमलावर सैफ अली खान के बेटे तैमूर के कमरे में घुस गया था, अपने बेटे को उससे बचाने के लिए वह आगे आए। इस बीच हमलावर ने सैफ अली खान पर हमला कर दिया। बाद में परिवार के लोग सैफ अली खान को हॉस्पिटल लेकर गए, वह कुछ दिन के ट्रीटमेंट के बाद ठीक होकर घर वापस आ गए थे। खुद पर हुए हमले को लेकर सैफ अली खान ने बाद में बात भी की, उन्होंने इसे डरावना अनुभव बताया।

 

समय रैना और इंडिया गॉट लैटेंट का विवाद

स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना यूट्यूब पर एक शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ चलाते थे, वह इसके होस्ट थे। फरवरी महीने में इस शो के एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया भी शामिल हुए, जिसने माता-पिता को लेकर अश्लील मजाक किया, अभद्र टिप्पणी की। इस बात का खूब विरोध हुआ। इस मामले में समय, रणवीर और अपूर्वा मुखीजा पर केस दर्ज हुए। कोर्ट ने भी इन्हें फटकार लगाई है। इस विवाद के कारण ही समय रैना के कॉमेडी टूर, शो भी कुछ वक्त के लिए टल गए। समय रैना ने भी कोर्ट में आगे से ऐसी गलती ना करने की बात कही। 


Year Ender 2025 Famous Bollywood Controversies This Year From Deepika Vanga Clash To Diljit Row

संदीप रेड्डी वांगा और दीपिका पादुकोण
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


दीपिका पादुकोण और संदीप रेड्डी वांगा के बीच विवाद

इस साल मई महीने में दीपिका पादुकाेण और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के बीच एक विवाद हुआ, इसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा रही। संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ में काम करने के दौरान दीपिका पादुकोण ने 6 से 8 घंटे की ही शूटिंग करने की डिमांड रखी। इसका कारण यह था कि वह अपनी बेटी दुआ को भी समय देना चाहती थी तो और पूरा वक्त शूटिंग पर नहीं रहना चाहती थीं। इसके बाद उन्हें फिल्म ‘स्पिरिट’ से रिप्लेस कर दिया, उनकी जगह तृप्ति डिमरी को लिया गया। संदीप रेड्डी ने बाद में एक सोशल मीडिया पोस्ट भी की थी, जिसमें दीपिका को भला-बुरा कहा था। इसके बाद ही इस विवाद से तुल पकड़ा और बॉलीवुड से कई लोगों का साथ दीपिका पादुकोण को मिला। 

 

‘हेरा-फेरी 3’ और परेश रावल से जुड़ी कंट्राेवर्सी 

फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ बन रही थी कि अचानक मई महीने में परेश रावल ने इस फिल्म से बाहर जाने का फैसला लिया। परेश रावल इस फ्रैंचाइज से अलग हुए तो फैंस को बुरा लगा। साथ ही इस मामले ने कानूनी रूप भी ले लिया। अक्षय कुमार ने बतौर प्रोड्यूसर परेश रावल को नोटिस भेजा दिया। फिल्म में परेश रावल के काम ना करने पर जो नुकसान हुआ उसके बदले 25 करोड़ की डिमांड की गई। इसका जवाब भी परेश रावल ने कोर्ट में देने की बात कही। लेकिन बाद में यह सारा विवाद सुलझ गया। परेश रावल फिर से ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा बन गए।


Year Ender 2025 Famous Bollywood Controversies This Year From Deepika Vanga Clash To Diljit Row

पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ में दिलजीत दोसांझ और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर
– फोटो : इंस्टाग्राम@diljitdosanjh


मुश्किलों में घिरे दिलजीत दोसांझ 

सिंगर, एक्टर दिलजीत दोसांझ इस साल के जून महीने में अपनी एक पंजाबी फिल्म ‘सरदार 3’ के कारण विवादों में घिर गए। दरअसल, इस फिल्म में उनके अपोजिट पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने काम किया था। जबकि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉयज ने पुलवामा अटैक के बाद एक नोटिस इश्यू किया था कि जिसमें कहा गया था कि कोई भी भारतीय प्रोड्यूसर, एक्टर, सिंगर, पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेगा। अगर किसी ने इनके साथ काम किया तो उन लोगों को बायकॉट कर दिया जाएगा। आज तक यह नोटिस जारी है। लेकिन दिलजीत की फिल्म के मेकर्स ने इस बात को नजरअंदाज किया। ऐसे में दिलजीत की पंजाबी फिल्म ‘सरदार 3’ का भारत में विरोध हुआ, इसे यहां रिलीज नहीं होने दिया गया। जबकि ओवरसीज यह फिल्म रिलीज हुई। आगे चलकर दिलजीत को फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से निकालने की मांग भी उठी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। जल्द ही वह ‘बॉर्डर 2’ में एक सैन्य अधिकारी के रोल में नजर आएंगे।

 

आर्यन खान और समीर वानखेड़े के बीच फिर पंगा 

सितंबर महीने में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान द्वारा निर्देशित पहली सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ रिलीज हुई। इस सीरीज को ओटीटी पर काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला। लेकिन सीरीज में एक सीन को लेकर विवाद हुआ। यह मामला कोर्ट तक भी पहुंचा। दरअसल सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में एक एपिसोड में एनसीबी के पूर्व अफसर समीर वानखेड़े पर तंज कसा गया था। बता दें कि समीर वानखेड़े ने क्रूज पार्टी मामले में आर्यन खान को गिरफ्तार किया था, तब वह एनसीबी अफसर थे। सीरीज में समीर वानखेड़े की तरह ही दिखने वाला एक किरदार था, जिसकी भूमिका भी एनसीबी अफसर की थी। सीरीज में दिखाया गया कि एनसीबी अफसर बॉलीवुड की पार्टी में रेड डालने पहुंचता है। इस अफसर का चेहरा काफी हद तक समीर वानखेड़े से मिलता था। ऐसे में एनसीबी के पूर्व अफसर समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के स्वामित्व वाली रेड चिलीज पर दिल्ली हाईकोर्ट में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ पर आरोप लगाया कि इससे उनकी इमेज खराब हुई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आर्यन खान की सीरीज स्ट्रीम हुई थी, उन्होंने खुद ही विवादित सीन हटाने की पेशकश की। 


Year Ender 2025 Famous Bollywood Controversies This Year From Deepika Vanga Clash To Diljit Row

‘कांतारा चैप्टर 1’ को लेकर विवादों में घिरे रणवीर सिंह
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


रणवीर सिंह ने ‘कांतारा 2’ विवाद पर मांगी माफी  

रणवीर सिंह इन दिनों फिल्म ‘धुरंधर’ की सफलता को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन एक महीने पहले यानी नवंबर में वह एक कंट्रोवर्सी का शिकार हो गए। दरअसल, वह इफ्फी 2025 (भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव) की क्लोजिंग सेरेमनी में गए थे। वहां पर रणवीर सिंह ने एक्टर ऋषभ शेट्टी की तारीफ करते हुए उनकी फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ के एक सीन को कॉपी किया। उन्होंने फिल्म के एक किरदार ‘दैव्य’ के एक्सप्रेशन स्टेज पर किए, इससे कुछ लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचीं। रणवीर सिंह सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल हुए। मामला बढ़ता देख रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर लोगों से माफी मांगी है। 




Source link