Bank Holiday Today 31st December 2025: समय के साथ चीजें बदलती रहती हैं और पिछले कुछ वर्षों में तो तकनीक इतनी तेजी से बदली है कि समय का भी कुछ पता नहीं चलता। लगभग हर एक क्षेत्र में चीजें बदली हैं। जैसे, बैंकिंग क्षेत्र को ही ले लीजिए।
दरअसल, बैंक से जुड़े अब अधिकतर काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं। जैसे, किसी को पैसे ट्रांसफर करने हो, किसी से पैसे प्राप्त करने हो, एटीएम से पैसे निकालने से लेकर लोन लेने क जैसे कई काम घर बैठे आसानी से हो जाते हैं। हालांकि, कुछ काम ऐसे भी हैं जिनके लिए बैंक जाना ही पड़ता है। ऐसे में आज साल का आखिरी दिन है और अगर आप किसी काम से आज बैंक जाने वाले हैं, तो पहले ये चेक कर लें कि कहीं आज बैंक बंद तो नहीं हैं। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं…

2 of 5
आज 31 दिसंबर को बैंक बंद हैं या खुले हैं?
– फोटो : Adobe Stock
क्या आज बैंक बंद हैं?
- आज साल का आखिरी दिन है और लोग आज पुराने साल को अलविदा कर नए साल का स्वागत करेंगे। ऐसे में साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को आप बैंक जा रहे हैं, तो पहले ये जान लें कि आज बैंक बंद हैं या खुले हैं। 31 दिसंबर को नए साल के स्वागत की वजह से मिजोरम और मणिपुर में बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा देश की बाकी जगहों पर रोजाना की तरह बैंक खुलेंगे।

3 of 5
आज 31 दिसंबर को बैंक बंद हैं या खुले हैं?
– फोटो : Adobe Stock
आने वाले दिनों में कब-कब बैंक बंद हैं?
- कल से नया साल लग जाएगा और ऐसे में अगर कल से बैंकों की छुट्टियों की बात करें तो सबसे पहले 1 जनवरी 2026 – नव वर्ष दिवस/गान-न्गई के कारण आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, इंफाल, ईटानगर, कोहिमा, कोलकाता और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे
- 2 जनवरी 2026 – नए साल का जश्न/मन्नम जयंती होने की वजह से आइजोल, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंकों की छुट्टी रहेगी

4 of 5
आज 31 दिसंबर को बैंक बंद हैं या खुले हैं?
– फोटो : Adobe Stock
- 3 जनवरी 2026 – हजरत अली का जन्मदिन है जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बैंक बंद रहेंगे। इसी तरह 4 जनवरी 2026 – इस दिन रविवार का अवकाश होने के कारण पूरे देश के बैंकों की छुट्टी रहेगी यानी साल के पहले 4 दिन देश की कई जगहों पर बैंक बंद रहने वाले हैं।

5 of 5
आज 31 दिसंबर को बैंक बंद हैं या खुले हैं?
– फोटो : Adobe Stock
- 10 जनवरी 2026 – महीना का दूसरा शनिवार होने के कारण देश सभी बैंकों का अवकाश रहेगा
- 11 जनवरी 2026 – पूरे देश के बैंक रविवार के अवकाश के कारण बंद रहेंगे
- 12 जनवरी 2026 – स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन होने की वजह से इस दिन कोलकाता में बैंकों की छुट्टी रहेगी