चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म:पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा, देर रात युवती को लिफ्ट देकर की थी हैवानियत – Faridabad News A Woman Was Gang-misdeed After Being Given A Lift In A Car


अमर उजाला नेटवर्क, फरीदाबाद
Published by: विजय पुंडीर

Updated Wed, 31 Dec 2025 12:46 PM IST

फरीदाबाद के कोतवाली थाना इलाके में एक 28 वर्षीय युवती के साथ हुई भयावह घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। मां से नाराज होकर घर से निकली महिला को कार सवार दो युवकों ने लिफ्ट देने के बहाने अपनी हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


Faridabad News A woman was gang-misdeed after being given a lift in a car

पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह
– फोटो : ANI



विस्तार


फरीदाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मां से नाराज होकर घर से निकली एक 28 वर्षीय युवती को लिफ्ट देकर कार सवार दो युवकों ने अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोप है कि दो घंटे से अधिक समय तक आरोपियों ने युवती को कार में फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर घुमाया। दुष्कर्म के बाद देर रात लगभग 3 बजे महिला को एसजीएम नगर स्थित मुल्ला होटल के पास चलती कार से फेंककर आरोपी कार भगा ले गए। युवती को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

Trending Videos



Source link