Khaleda Zia Funeral:ढाका पहुंचा खालिदा जिया का पार्थिव शरीर, परिवार ने दी अंतिम विदाई; एस जयशंकर भी पहुंचे – Bangladesh Khaleda Zia Funeral Son Rahman Jaishankar Tribute Bnp Mourn Former Pm Laid To Rest In Dhaka Updates


बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया का पार्थिव शरीर बुधवार को ढाका के गुलशन इलाके में स्थित उनके आवास ‘फिरोजा’ पहुंचा। यहां परिवार के सदस्यों और करीबी रिश्तेदारों ने उनकी नमाज-ए-जनाजा से पहले अंतिम श्रद्धांजलि दी। इस बात की जानकारी बांग्लादेशी अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट करके दी। उन्होंने बताया कि खालिदा जिया का पार्थिव शरीर फिरोजा लाया गया, जहां उनके परिवार और रिश्तेदारों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। 

बता दें कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख बेगम खालिदा जिया का मंगलवार को 80 वर्ष की उम्र में ढाका में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन के बाद से देशभर में शोक का माहौल है। खालिदा जिया बांग्लादेश की तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकी थीं। देश की राजनीति में उनके अतुल्य योगदान को देखते हुए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने तीन दिनों के लिए राजकीय शोक और एक दिन की छुट्टी का एलान किया है। 


मां के पार्थिव शरीर के सामने दुआ करते नजर आएं बेटे रहमान

जब खालिदा जिया का पार्थिव शरीर गुलशन इलाके में स्थित उनके आवास ‘फिरोजा’ पहुंचा तब बीएनपी के कार्यकारी अध्यक्ष और खालिदा जिया के बेचे तारीक रहमान को अपनी मां को श्रद्धांजलि देते हुए देखा गया। वे हाथ में दुआ की किताब लिए शांत भाव से बैठे थे। 

ढाका पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर

इसी बीच भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर बुधवार को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ढाका पहुंचे। विदेश मंत्री जयशंकर को ढाका हवाई अड्डे पर बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने स्वागत किया। भारतीय दूतावास के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि बांग्लादेश की सरकारी समाचार एजेंसी को की। जयशंकर को लेकर आया विशेष विमान सुबह 11:30 बजे ढाका पहुंचा। एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि जयशंकर भारत सरकार और भारत की जनता का प्रतिनिधित्व करते हुए खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल हो रहे हैं।


जयशंकर ने व्यक्त किया शोक

इसी बीच बांग्लादेश के भारत उच्चायुक्त रियाज हामिदुल्लाह ने बुधवार को बताया कि भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ढाका की अपनी यात्रा के दौरान भारत सरकार और भारत की जनता की तरफ से खालिदा जिया के परिवार और बांग्लादेश के लोगों को शोक संवेदना दी। हामिदुल्लाह ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि जयशंकर ने खालिदा जिया के लोकतंत्र के प्रति योगदान को सराहा और कहा कि बांग्लादेश में लोकतांत्रिक बदलाव के बाद दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे। खासकर आने वाले चुनाव के बाद सहयोग बढ़ाने की उम्मीद जताई गई।



Source link