तू या मैं-ओ रोमियो
13 फरवरी 2026 को फिल्म ‘तू या मैं’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शनाया कपूर और आदर्श गौरव एक-साथ नजर आएंगे। इसके निर्देशक बिजॉय नांबियार हैं।
इसी तारीख को शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की अदाकारी वाली फिल्म ‘ओ रोमियो’ रिलीज होने वाली है। इसके निर्देशक विशाल भारद्वाज हैं। ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी।
साइड हीरोज-स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे
31 जुलाई 2026 को बॉलीवुड फिल्म ‘साइट हीरोज’ रिलीज होने वाली है। संजय त्रिपाठी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और वरुण शर्मा होंगे।
इसी तारीख को हॉलीवुड फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का भारतीय दर्शकों को काफी इंतजार है। भारत के बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों में क्लैश होगा।
नागजिला-लव एंड वार-फौजी
14 अगस्त 2026 को कार्तिक आर्यन की अदाकारी वाली फिल्म ‘नागजिला’ रिलीज होने वाली है। कार्तिक आर्यन इसमें नाग का रूप धारण करते नजर आने वाले हैं। इसके निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा हैं।
इसी तारीख को फिल्म ‘लव एंड वार’ रिलीज हो सकती है। इसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और विक्की कौशल नजर आने वाले हैं। इसके निर्देशक संजय लीला भंसाली हैं।
14 अगस्त को ही साउथ की फिल्म ‘फौजी’ भी रिलीज होने वाली है। इसके निर्देशक हनु राघवापुड़ी हैं। इसमें प्रभास, अनुपम खेर और जया प्रदा होंगी। इस तारीख को बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्मों में टकराव देखने को मिल सकता है।



