Bollywood Movies Box Office Clashes In 2026 From Dhurandhar 2 Vs Toxic To Love And War Vs Naagzilla – Entertainment News: Amar Ujala



साल 2026 में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई बेहतरीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इस साल कुछ फिल्मों के सीक्वल भी रिलीज होने वाले हैं। कई फिल्में ऐसी हैं जो एक ही तारीख पर रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में इन फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर टकराव देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं वह कौन सी फिल्में हैं जिनका 2026 में बॉक्स ऑफिस पर टकराव हो सकता है।




Trending Videos

Bollywood Movies Box Office Clashes In 2026 From Dhurandhar 2 Vs Toxic To Love And War Vs Naagzilla

तू या मैं-ओ रोमियो
– फोटो : सोशल मीडिया


तू या मैं-ओ रोमियो

13 फरवरी 2026 को फिल्म ‘तू या मैं’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शनाया कपूर और आदर्श गौरव एक-साथ नजर आएंगे। इसके निर्देशक बिजॉय नांबियार हैं। 

इसी तारीख को शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की अदाकारी वाली फिल्म ‘ओ रोमियो’ रिलीज होने वाली है। इसके निर्देशक विशाल भारद्वाज हैं। ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी।


Bollywood Movies Box Office Clashes In 2026 From Dhurandhar 2 Vs Toxic To Love And War Vs Naagzilla

धुरंधर 2-टॉक्सिक-डकैत
– फोटो : सोशल मीडिया


धुरंधर 2-टॉक्सिक

19 मार्च 2026 को ‘धुरंधर 2’ रिलीज होने वाली है। आदित्य धर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और सारा अर्जुन होंगी। इसकी काफी चर्चा है। 

इसी तारीख को साउथ की फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ रिलीज होने वाली है। इसमें यश, कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी और नयनतारा होंगी। 

इसी तारीख को अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर की अदाकारी वाली फिल्म ‘डकैत’ भी रिलीज होने वाली है। यह हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी। इसके निर्देशक शेनिल देव हैं। बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों में टकराव हो सकता है।

यह खबर भी पढ़ें: सुहाना खान से लेकर यशवर्धन आहूजा तक, 2026 में ये कलाकार बड़े पर्दे पर करेंगे डेब्यू; दिखाएंगे अभिनय का जलवा

 


Bollywood Movies Box Office Clashes In 2026 From Dhurandhar 2 Vs Toxic To Love And War Vs Naagzilla

साइड हीरोज-स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे
– फोटो : सोशल मीडिया


साइड हीरोज-स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे

31 जुलाई 2026 को बॉलीवुड फिल्म ‘साइट हीरोज’ रिलीज होने वाली है। संजय त्रिपाठी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और वरुण शर्मा होंगे। 

इसी तारीख को हॉलीवुड फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का भारतीय दर्शकों को काफी इंतजार है। भारत के बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों में क्लैश होगा।


Bollywood Movies Box Office Clashes In 2026 From Dhurandhar 2 Vs Toxic To Love And War Vs Naagzilla

नागजिला-लव एंड वार-फौजी
– फोटो : सोशल मीडिया


नागजिला-लव एंड वार-फौजी

14 अगस्त 2026 को कार्तिक आर्यन की अदाकारी वाली फिल्म ‘नागजिला’ रिलीज होने वाली है। कार्तिक आर्यन इसमें नाग का रूप धारण करते नजर आने वाले हैं। इसके निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा हैं। 

इसी तारीख को फिल्म ‘लव एंड वार’ रिलीज हो सकती है। इसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और विक्की कौशल नजर आने वाले हैं। इसके निर्देशक संजय लीला भंसाली हैं। 

14 अगस्त को ही साउथ की फिल्म ‘फौजी’ भी रिलीज होने वाली है। इसके निर्देशक हनु राघवापुड़ी हैं। इसमें प्रभास, अनुपम खेर और जया प्रदा होंगी। इस तारीख को बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्मों में टकराव देखने को मिल सकता है।




Source link