कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को केंद्र सरकार पर तंज कसते हुआ कहा कि उम्मीद करता हूं कि सरकार आने वाले साल में सुशासन देगी। उन्होंने कर्नाटक के बंगलूरू में बुधवार को कहा, मैं प्रार्थना करता हूं कि यह साल अच्छा बीते, और सब खुश रहें। मुझे उम्मीद है कि नया साल सभी के लिए समृद्धि और अच्छी सेहत लेकर आएगा और सरकारें अगले साल अच्छा शासन देंगी।मल्लिकार्जुन खरगे के आरोपों पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा, मल्लिकार्जुन खरगे जी, झूठ परोसने के अलावे कांग्रेस के पास और कोई काम नहीं है क्या? 2025 में देश की जनता ने आपके हर झूठ को खारिज किया। इसके बावजूद आप झूठ की खेती करने से बाज नहीं आ रहे।
क्या बोले खरगे?
इससे पहले दिन में एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खरगे ने भाजपा पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने भाजपा पर मनरेगा का नाम बदलने,रुपये के गिरते मूल्य,महंगाई सहित 14 मुद्दों पर सरकार को घेरा। खरगे ने एक्स पर लिखा कि साल के आखिरी दिन ये याद दिलाना जरूरी है कि 2025, भाजपा के 11वें साल में देश कैसा चला? मनरेगा खत्म कर, करोड़ों गरीबों के “काम का अधिकार” छीना। बिना तैयारी कर, बिना बीएलओ ट्रेनिंग के एसआईआर से करोड़ों लोगों का “वोटिंग का अधिकार” छीना, भाजपा की वोट चोरी पकड़ी गई ।
मनरेगा और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का हवाला देते हुए खरगे ने आरोप लगाया कि केंद्र ने लोगों से काम और वोट का अधिकार छीना। उन्होंने मनरेगा की जगह लाए गए विकसित भारत-रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) अधिनियम, 2025 की आलोचना की। इसके साथ ही उन्होंने बढ़ती आर्थिक असमानता, डॉलर के मुकाबले रुपये के 91 के पास पहुंचने,आरबीआई के 32 अरब डॉलर (2.8 लाख करोड़ रुपये) की बिक्री का कोई फर्क न पड़ने, युवाओं की बेरोजगारी और पेपर लीक का भी जिक्र किया।
उन्होंने भारत–पाक तनाव में अमेरिका और चीन की मध्यस्थता के दावों, मणिपुर, महंगाई, जीएसटी, सामाजिक अत्याचार, प्रदूषण, पर्यावरणीय नुकसान और हादसों पर भी सरकार को घेरा। इसके जवाब में भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने पलटवार करते हुए कहा कि पीएम मोदी के सुधारों से भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना। यह नारों से नहीं, बल्कि सुधारों से हुआ है। जहां कांग्रेस ने नीतिगत निष्क्रियता को बढ़ावा दिया,वहीं, प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने नीतियों को लागू किया।
साल के आख़िरी दिन ये याद दिलाना ज़रूरी है कि 2025, भाजपा के 11वें साल में देश कैसा चला —
⦿ मनरेगा ख़त्म कर, करोड़ों ग़रीबों के "काम का अधिकार" छीना
⦿ बिना तैयारी कर, बिना BLO ट्रेनिंग के, SIR से करोड़ों लोगों का "वोटिंग का अधिकार" छीना, भाजपा की वोट चोरी पकड़ी गई
⦿आर्थिक…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 31, 2025
खरगे आरोपों पर जेपी नड्डा का पलटवार
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने खरगे के बयान पर पलटवार करते हुए एक्स पर लिखा, मल्लिकार्जुन खरगे जी, झूठ परोसने के अलावे कांग्रेस के पास और कोई काम नहीं है क्या? कांग्रेस मध्य प्रदेश हारी, छत्तीसगढ़ हारी, महाराष्ट्र हारी, दिल्ली और बिहार में आपका सूपड़ा साफ हो गया। खरगे जी, 2025 में देश की जनता ने आपके हर झूठ को खारिज किया। इसके बावजूद आप झूठ की खेती करने से बाज नहीं आ रहे।
जेपी नड्डा ने लिखा, आपने मनरेगा पर झूठ बोला कि इसे ख़त्म कर दिया गया है और गरीबों के “काम का अधिकार” छीन लिया गया है जबकि सच्चाई यह है कि मनरेगा को वीबी जी राम जी के रूप में और व्यापक बनाया गया है, काम के दिनों को बढ़ा कर 125 किया गया है, 15 दिन में भुगतान सुनिश्चित किया गया है और इससे ग्राम सशक्तिकरण को जोड़ा गया है। वैसे भी जब संसद में इस पर चर्चा चल रही थी तो आपके नेता इस चर्चा को छोड़ कर भारत विरोधी जॉर्ज सोरोस द्वारा फंडेड ग्लोबल प्रोग्रेसिव एलायंस में भारत विरोधी लोगों से मिल रहे थे। सही कहा न?
एसआईआर के आरोपों पर नड्डा ने लिखा, आपने फिर एसआईआर और बीएलओ को लेकर झूठ बोला और कहा कि लोगों का “वोटिंग का अधिकार” छीना गया और भाजपा की वोट चोरी पकड़ी गई खरगे जी, ये तो देश की जनता ने आपके झूठ को पकड़ा और अदालत में भी आपका झूठ खारिज हुआ। बिहार में क्या हुआ खरगे जी? आपके कितने बीएलओ जमीन पर उतरे? आपने कितनी शिकायत चुनाव आयोग से की? जनता की वोट चोरी तो हुई नहीं, उन्होंने तो अपने मताधिकार का प्रयोग कर आपकी बूथ चोरी और झूठ की दुकान बंद कर दी।
उन्होंने लिखा कि खरगे जी, आपने देश की अर्थव्यवस्था पर सवाल उठाये। सच्चाई ये है कि आपकी सरकार में भारत फ्रेजाइल फाइव में था, आज टॉप फाइव में है। आज भारत न केवल दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है बल्कि तमाम उथलपुथल के बीच दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था भी। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड हाई पर है लेकिन आपको ये दिखाई नहीं देगा क्योंकि आपकी मंशा तो देश को बदनाम करने की है। देश की जनता उअर पूरी दुनिया भारत को आर्थिक महाशक्ति मान रही है, आपने न मानने से कुछ नहीं होता खरगे जी!
ऑरेशन सिंदूर को लेकर उठाए गए सवालों पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, आप ने आदतन फिर से भारत की जांबाज सेना पर सवाल उठाये। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को पूरी दुनिया ने सलाम किया लेकिन आपके तमाम नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते रहे। तनिक भी शर्म नहीं आई खरगे जी? आपके नेता खाते हैं देश का और गुणगान करते हैं पाकिस्तान का! आपको दूसरे देशों पर विश्वास है, यहाँ तक कि पाकिस्तान के नेताओं पर विश्वास है लेकिन देश की सेना पर नहीं, देश की संसद पर नहीं, देश के प्रधानमंत्री पर नहीं, देश के रक्षा मंत्री पर नहीं। ऐसा इसलिए कि आप देश के विरोध में इतने अंधे हो गए हैं कि आपको कुछ भी दिखाई देना ही बंद हो गया है। आपने सर्जिकल स्ट्राइक पर भी झूठ बोला था, एयर स्ट्राइक पर भी – आपकी देशविरोधी सोच को जनता जानती है!
आदरणीय मल्लिकार्जुन खरगे जी, झूठ परोसने के अलावे कांग्रेस के पास और कोई काम नहीं है क्या? कांग्रेस मध्य प्रदेश हारी, छत्तीसगढ़ हारी, महाराष्ट्र हारी, दिल्ली और बिहार में आपका सूपड़ा साफ़ हो गया। खरगे जी, 2025 में देश की जनता ने आपके हर झूठ को खारिज किया। इसके बावजूद आप झूठ की…
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 31, 2025
ये भी पढ़ें: 2025 में भी OPS से वंचित रहे लाखों CAPF जवान: सुप्रीम कोर्ट में केस लंबित, ITBP में केवल 89 जवानों ने चुना यूपीएस