New Year 2026 :लाल चौक और डल गेट पर जश्न मनाने बड़ी संख्या में पहुंचे लोग, सोनमर्ग में पर्यटकों की बहार – New Year 2026 Large Crowds Gathered At Lal Chowk And Dal Gate To Celebrate While Sonamarg Witnessed A Surge I


नए साल का जश्न मनाने पर्यटक कश्मीर के गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम सहित सभी टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर पहुंचे। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और मैदानी इलाकों में ठंड का लुत्फ लेते हुए पर्यटकों ने नया साल मनाया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी काफी कड़ी रही। डल झील किनारे कोहरे के बीच पर्यटक शिकारे की सैर करते दिखाई दिए। बुधवार को बादल छाए रहे तो सर्दी भी ज्यादा रही। इस बीच लाल चौक के घंटाघर पर पर्यटकों की भीड़ रही। शाम होते-होते लाल चौक पर पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा जो रात तक रहा। पर्यटक सेल्फी लेते, फोटो खिंचाते और सर्दी में आइसक्रीम का लुत्फ लेते दिखाई दिए।

दिल्ली से आए पर्यटक परिवार ने इसे अभूतपूर्व बताया। अपने डॉगी से साथ घूमने आए परिवार ने बताया कि वह पहली बार कश्मीर आए हैं। बेहद शानदार अनुभव है, जैसा सुना था वैसा डर जैसा माहौल नहीं है, सभी आराम से घूम रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था भी काफी कड़ी दिखाई दे रही है।

गुलमर्ग में भी बुधवार को काफी भीड़ रही। नववर्ष की पूर्व संध्या पर यहां पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा। बर्फबारी के बाद यहां काफी बर्फ है, लोग गंडोला फेज वन पर स्कीइंग का लुत्फ लेते दिखाई दिए। सोनमर्ग में भी काफी पर्यटक पहुंचे। पहलगाम में पर्यटन विभाग विशेष आयोजन करा रहा है, कलाकारों की प्रस्तुतियों पर पर्यटक झूमते दिखाई दिए।

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, वाहनों की जांच

सुरक्षाबलों ने सुबह से ही कड़ी निगरानी के बीच जांच अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों की जांच की गई। कश्मीर हाईवे के अलावा अंदरूनी क्षेत्रों और पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी रही। लाल चौक पर रात में घंटाघर के आसपास वाहनों को खड़ा नहीं करने दिया जा रहा था, ताकि पर्यटकों को असुविधा न हो।

 

पर्यटकों ने सोनमर्ग में मनाया नए साल 2026 का जश्न






Source link